महिलाओं पर हो रहे अत्याचार बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे: परमजीत कौर



धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का उद्देश्य तभी सार्थक होगा जब हमारे देश की बहन बेटियां पूर्णता सक्षम हो समर्थ हो महिला दिवस उद्देश्य सार्थक होगा हमारी सभी बहन-बेटियां समर्थ बनें खुशहाल रहें चेहरे पर चिरस्थायी मुस्कान रहे मेरी शुभकामनाए परम सेवा संस्थान की अध्यक्ष परमजीत कौर ने अपनी सभी बहनों से निवेदन करती हूँ कि जब भी कोई महिला लड़की मुसीबत में दिखे तो उसका साथ अवश्य दें उसे अनदेखा न करें क्योंकि मैं अक्सर देखता व देखती हूं कि जब भी कोई महिला मुसीबत मे हम लोगों के पास मदद मांगने के लिए आती है तो कोई उसका साथ देने को तैयार नहीं होता जिस दिन एक महिला दूसरी महिला की नि स्वार्थ भाव से मुसीबत में साथ देने लगेंगी उस दिन सही मायनों में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का उद्देश्य सार्थक होग इस प्रोग्राम में उपस्थित मुख्य अतिथि एक पहल सोसाइटी एनजीओ के अध्यक्ष गुलफाम अल्वी,डॉ किरण शर्मा,डॉक्टर नरेंद्र शर्मा,विजय नगर थाने स्पेक्टर किरण राज सिंह,अंशुल शर्मा,सपना शर्मा,ममता जुगराज,अनु अरोड़ा,गुलाबसा,राजू शर्मा

महिला दिवस के शुभ अवसर पर परम सेवा संस्थान के अध्यक्ष परमजीत कौर जी ने कहा हमारे देश व समाज में महिलाओं के साथ जो दिन पर दिन वारदात हो रही हैं उसमें सुधार करने के लिए हम सभी महिलाओं को मिलकर एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए जहां भी महिला के साथ अत्याचार हो वहां पर सभी महिला एकजुट होकर सरकार व प्रशासन से मदद लेकर पीड़ित महिला की मदद करें।

Post a Comment

0 Comments