भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने सलाह नगर आंगनवाड़ी केंद्र पर किया पोषाहार वितरण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

लोनी। भाजपा नेता पंडित पण्डित ललित शर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार योजना के तहत ‘ड्राई टेक होम’ कार्यक्रम के अंतर्गत सलाह नगर आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकृत महिलाओं को पोषाहार वितरण किया गया। इसके तहत  गर्भवती, धात्री महिलाओं और 7 माह से 3 वर्ष के आयु वाले बच्चों को लाभार्थियों को चना, दाल व रिफाइंड तेल का वितरण किया गया। इए दौरान गर्भवती महिलाओं की भाजपा नेता पण्डित ललित शर्मा ने गोदभराई भी की। भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने बताया कि पिछले 4 सालों में लोनी में कुपोषण के मामले में भारी कमी आई है। भाजपा की  नीतिः और क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी के प्रयास से लोनी में कुपोषण के मामलें में भारी कमी आई है। इसके लिए आंगनवाड़ी की सभी कर्मचारी भी बधाई की पात्र है क्योंकि पोषाहार कार्यक्रम का वितरण हर माह लगातार किया जा रहा है। आज लोनी में माननीय विधायक जी के अथक प्रयासों से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है।

इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माया चौधरी, कुसुम, मीना समेत सैकड़ों की संख्या में लाभार्थी महिलाएं रहीं।

Post a Comment

0 Comments