पेड़ लगाने का लो संकल्प, प्रकृति को बचाने का यही है एक विकल्प : सुशील श्रीवास्तव




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। लोनी के डीएलएफ अंकुर विहार में प्रवासी विकास मंच की समस्त टीम द्वारा एवं उत्तराखंड समाज के सहयोग से वार्ड 28 में सैकड़ों वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया गया,

वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कहा वृक्षारोपण हम सभी का कर्तव्य होना चाहिए, क्योंकि अगर हमें अपने भविष्य में धरती पर जीवन को बचाना है, तो अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षों का रोपण करके ही बचा सकते हैं। वृक्ष हमारी मूलभूत जरूरत को पूरा करता है। वृक्ष हमारी संस्कृति का एक अहम हिस्सा रहा है। मानव शुरू से ही पेड़-पौधों पर बहुत आश्रित रहा है, लेकिन बढ़ती जनसंख्या और विकास की दौड़ ने हमें अंधा कर दिया। इसलिए हमें अपने बच्चों के भविष्य को को देखते हुए प्रत्येक मनुष्य को अपने संपूर्ण जीवन में पांच वृक्ष को जरूर गोद लेने का कार्य करना चाहिए कार्यक्रम में उपस्थित उत्तराखंड समाज एवं पर्यावरण प्रेमी ध्यान सिंह वशिष्ठ एवं प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव वार्ड अध्यक्ष अनिल कुमार, वार्ड मंत्री रमेश रावत, वार्ड उपाध्यक्ष ललित बलोदी, रमेश नैनवाल, पंकज पाठक, मथुरा दत्त जोशी, अभिराज, उनियाल, सोनू मेहरा, बी.एस रावत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments