शानदार रहा एनडीआरएफ पीआरओ वसंत पावडे का कार्यकाल: अशोक भारतीय
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में अक्टूबर 2012 से कार्यरत पीआरओ वसंत पावडे का स्थानांतरण होने पर शहर तथा दिल्ली एनसीआर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा विदाई दी गई। बटालियन में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, वरिष्ठ भाजपा नेता तथा राष्ट्रीय व्यापार मंडल के चेयरमैन पंडित अशोक भारतीय एवं उनकी पूरी टीम ने अन्य समाजसेवियों के साथ पावडे जी को पटका एवं स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई। अशोक भारतीय ने बताया कि वसंत पावडे एक देश के सैनिक के साथ साथ समाज से जुड़े हुए व्यक्ति एवं पर्यावरण प्रेमी भी है, उन्होंने एनडीआरएफ को प्रदेश तथा शहर में अपने द्वारा किए गए कार्यों जैसे आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम, स्थानीय लोगों तथा स्कूलों में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण, देश भक्ति पर आयोजित कार्यक्रम, पौधारोपण, वायु तथा जल प्रदूषण कार्यक्रमों द्वारा एनडीआरएफ को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि आज जनता कर्फ्यू की वर्षगांठ है, लॉकडाउन के दौरान एनडीआरएफ द्वारा कोरोनावायरस के प्रति स्थानीय नागरिकों को जागरूक किया, शहर के चप्पे-चप्पे पर एरिया सैनिटाइज किया तथा जरूरतमंदों को सुखा राशन एवं अन्य सामग्री भी बांटी गई। इस मौके पर भारतीय ने जनता से अपील कि कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए होली मनाए तथा एसएमएस का पालन करें। इनके कार्यकाल को गाजियाबाद हमेशा याद रखेगा, हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दोबारा इन का स्थानांतरण एनडीआरएफ गाजियाबाद में हो। इस अवसर पर कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया कि एनडीआरएफ का 7 वर्ष का सामान्य कार्यकाल होता है कार्यकाल समाप्ति के उपरांत अपने पैतृक बल में वापस जाना पड़ता है।
इस अवसर पर वसंत पावडे ने भारतीय जी एवं राष्ट्रीय व्यापार मंडल की टीम तथा सभी समाजसेवियों का धन्यवाद अदा करते हुए बताया कि लगभग पिछले साढे 8 सालों से गाजियाबाद में हूं गाजियाबाद की जनता, समाज सेवी संगठन, पर्यावरण प्रेमी तथा मीडिया बंधुओं से भरपूर स्नेह मिला है इसे हमेशा याद रखूंगा। इस कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष संजय गोयल, बालकिशन गुप्ता, हिमांशु शर्मा, पूर्व मंत्री सच्चिदानंद शर्मा, राकेश शर्मा, गौरव सैनी, राजेश वर्मा, संदीप त्यागी, भाजपा नेता प्रदीप चौधरी, सौरभ जयसवाल, पार्षद मोहन सिंह रावत, वीरेंद्र कंडेरे राजीव त्यागी, हिमांशु शर्मा, मोहित शर्मा, प्रवीण चौधरी, तरुणीमां श्रीवास्तव समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment