समीक्षा न्यूज
लोनी। भारतीय कश्यप मल्लाह निषाद महासंघ के पदाधिकारी गण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कश्यप को साथ लेकर भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा को रंगो के त्यौहार होली की शुभकामनाएं देने पँहुचे ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कश्यप ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा को उनके निवास स्थान पर जाकर एवं बुके देकर रंगों के त्यौहार होली की शुभकामनाएं दी ।
लोनी नगरपालिका रंजीता धामा ने भी सभी का सत्कार किया तथा सभी के साथ चाय पर चर्चा की तथा समाज को विषय मे व उनके समिति के दूारा किये जाने वाले सामाजिक कार्यों की जानकारी ली तथा सर्व समाज को होली की शुभकामनाएं दी तथा कामना करते हुये कहा कि होली हमारे हिन्दु समाज का एक बडा त्यौहार है जिसमे विभिन्न रंगों के साथ लोग अपने साथियों व परिवार के लोगों के साथ खेलते हैं सभी समाज को त्यौहार एकता व प्यार के सूत्र मे बाधनें का काम करते हैं ।
रंजीता धामा ने सभी क्षेत्र वासियों से अपील करते हुये कहा कि सभी लोग शान्ति पूर्वक होली का त्यौहार मनाये तथा किसी भी प्रकार से रंग मे भंग ना डले सभी प्यार व सौहार्द के साथ त्यौहार मनाये ।
इस अवसर पर पूरन सिंह कश्यप राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय कश्यप मल्लाह निषाद महासंघ अनिल कश्यप राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष देवराज लोनी विधानसभा अध्यक्ष सुनील कुमार कश्यप उर्फ पम्मी विधानसभा उपाध्यक्ष सोनू कश्यप विधानसभा उपाध्यक्ष सुरेश कश्यप वार्ड 19 अध्यक्ष अनिल कश्यप रमेश कश्यप एडवोकेट नंदू कश्यप सुनील कश्यप अमित कश्यप भगत सिंह कश्यप विष्णु कश्यप आकाश कश्यप हरी प्रसाद कश्यप सहित समाज के लोग उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment