एम एम एच कॉलिज ग़ाज़ियाबाद में आत्मनिर्भर भारत पर आयोजित की गई पोस्टर प्रतियोगिता





धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

ग़ाज़ियाबाद। साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद एम एम एच कॉलिज ग़ाज़ियाबाद द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के आर्ट डिपार्टमेंट में किया गया। प्रतियोगिता का विषय "आत्मनिर्भर भारत" था। प्रतियोगता में 23 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद एम एम एच कॉलिज ग़ाज़ियाबाद की संयोजिका डॉ ईशा शर्मा ने कहा की प्रतियोगता कराने का उद्देश्य छात्रों में आत्मनिर्भर भारत अभियान के प्रति जागरूकता लाना है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ एच के राय,डॉ मृदुला वर्मा,डॉ बीना शर्मा ने निष्पक्षता से निर्णय किया।प्रतियोगिता में अमानी मलिक बी०ए० द्वितीय वर्ष,भूपेंद्र सिंह बी०ए०,अंशिका सिंह बी०एस०सी० तृतीय वर्ष ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किया।ज्योति यादव बी०एस०सी द्वितीय वर्ष और तान्या आनंद बी०ए० प्रथम वर्ष ने सान्त्वना पुरुस्कार जीता। पोस्टर प्रतियोगिता की समन्वयक डॉ पूनम गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा की प्रतियोगिता में बनाए गए सभी चित्रों को महाविद्यालय में लगाकर आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सभी छात्रों को जागरूक किया जयेगा।प्रतियोगिता में डॉ आभा दुबे,डॉ शालू त्यागी, डॉ शुभासनी शर्मा,डॉ कामना यादव, डॉ राखी द्विवेदी,डॉ कल्पना दुबे, डॉ गौतम बनर्ज,श्रीमती आरती सिंह ने सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया और विजेताओं को बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments