प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव द्वारा मुख्य बैठक का आयोजन किया गया

 





धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

लोनी। प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संगठन को मजबूत करने की दिशा में, कार्य करते हुए लोनी के गॉड कन्वेंट पब्लिक स्कूल, संगम विहार में संगठन के समस्त वार्ड अध्यक्षों के साथ आगामी योजनाओं को लेकर मुख्य बैठक का आयोजन किया गया एवं बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए कुछ नई नियुक्तियां भी की गई,बैठक को संबोधित करते हुए प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कहा लोनी के इतिहास में बहुत ही कम समय में आप लोगों के द्वारा जो संगठन को मजबूती प्राप्त हुई है यह आप सभी की बदौलत ही संभव हो पाया है अभी हमें संगठन को और मजबूत करने की आवश्यकता है जिससे हम लोनी में रहने वाले प्रवासी परिवारों की मदद एवं उनके अधिकार की लड़ाई को लड़ सके आज की बैठक में आप सभी वार्ड अध्यक्षों को आगामी योजनाओं को लेकर सूचित किया गया है, हमें योजना बनाकर अपने वार्ड की समस्त टीम के साथ संगठन की योजनाओं पर मजबूती से कार्य करने की आवश्यकता है, साथ ही आज संगठन के कुछ नए सदस्यों को संगठन की जिम्मेदारी भी दी गई, एवं बैठक में लोनी के समस्त वार्डों के अध्यक्षों द्वारा संगठन के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव का फूल मालाओं से किया गया स्वागत, बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, लोनी नगर उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, वार्ड अध्यक्ष अंकित गुप्ता, सुशील कुमार, विरेंद्र सिंह, दीपक शंखवार, अमित गुप्ता, धर्मेंद्र तिवारी, राधेश्याम शर्मा, दीपक सिंह, शिवा यादव, बलराम यादव, राजा वर्मा, मनोज सक्सेना, दिलीप कुमार, अनिल कुमार, रमेश रावत, कार्यालय प्रभारी विवेक कश्यप आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments