धनसिंह—
समीक्षा न्यूज
मोदीनगर। शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर के तत्वाधान में शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व मे जय जवान जय किसान पंचायत मे दिल्ली से कैली, मेरठ जाते समय मोदीनगर बस स्टैंड पर शहर कांग्रेस मोदीनगर के समस्त कांग्रेसजन ने ढोल नगाड़े व फूल मालाओ के साथ जोरदार स्वागत किया ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने कार से उतर कर सभी कार्यकर्ता का अभिवादन स्वीकार किया और किसान, नौजवान, छोटे व्यापारी, मजदूर और युवाओं के हितों के लिए सर्घष करने का आवहान किया ।
इस अवसर पर इंटक के उ0प्र0 प्रवक्ता सुरेश शर्मा, जिला महासचिव राधाकृष्ण शर्मा, राकेश गर्ग, दीपक प्रजापति , नंदकिशोर शर्मा, आकाश वर्मा, आत्मप्रकाश , राहूल शर्मा, हरविन्द भूटानी, अशोक शर्मा, अनूप ठाकुर , नानकचंद वर्मा, हरिदत्त कसाना, गुलवीर भारद्वाज, रामप्रवेश शर्मा, सुनील शर्मा महासचिव पश्चिम उ0प्र0किसान विभाग, डी0के0बाली, शिवान्श, मनीष कुमार, सागर, निखिल, श्रीओम शर्मा, सत्यवीर त्यागी, शिवसागर पांडे, योगेश शर्मा , विनोद कुमार शर्मा, दिनेश कुमार, मुकुल गर्ग, भूपेन्द्र ठाकुर ,अमन कुमार, अरूण शर्मा, अमित गौतम, धर्मपाल सिंह भारती, विनय कुमार, सुरेश शर्मा दौसा, निर्माल पाल, निमा सिंह, सविता देवी, अनन्त , ममता शर्मा, मंजु राणा, प्रमोद महाजन, किशोर पाल, राजेन्द्र शर्मा , इन्दा शर्मा, मनोज वर्मा, अभय शर्मा, लक्ष्य, अरिवन्द कुमार, नितिश, शिवम कुमार, मुकुल, बिटटू, प्रियाशु, हरेन्द्र कुमार, राजपाल सिंह, इकबाल गांधी, सुनील वत्स, रामकिशन शर्मा, बिल्लू, अभिषेक, मोन्टी, निखिल दत्त शर्मा, सहित सैकड़ो की संख्या में कांगे्रसजन मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment