मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज
गौतम बुद्ध नगर। पावर प्लांट फैमिलियाराईजेशन कार्यक्रम के अंतर्गत मोज़ाम्बिक गणराज्य के शीर्ष प्रतिनिधिमंडल द्वारा एनटीपीसी दादरी पावर स्टेशन का अवलोकन 18 मार्च,2021 को किया गया।इस शीर्ष प्रतिनिधिमंडल में भारत में मोज़ाम्बिक गणराज्य के उच्चायुक्त महामहिम एरमिंडो अगस्तो फरेरा एवं माननीय मंत्री काउंसलर क्रिस्टिआनो डॉस सैंटोस ने एनटीपीसी दादरी पावर स्टेशन में कोल प्लांट, गैस स्टेशन,सोलर प्लांट और ऐश माउन्ड का भ्रमण कर पावर प्रचालन एवं अन्य संबंधित गतिविधियों का अवलोकन किया।इस अवलोकन कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय कार्यालय के इंटरनेशनल बिज़नेस डेवलपमेंट आई डीपी द्वारा किया गया।इससे पूर्व दादरी आगमन पर समूह महाप्रबंधक दादरी सी.शिवकुमार द्वारा शीर्ष प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का स्वागत शॉल सम्मान एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया गया।समूह महाप्रबंधक ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ चर्चा के दौरान एनटीपीसी दादरी की विशेषताओं और उल्लेखनीय उपलब्धियों की जानकारी दी और उन्हें एनटीपीसी दादरी की फिल्में भी दिखाई गईं।इस अवसर पर महाप्रबंधक ओएण्ड एम -कोल् देबाशीष दास,महाप्रबंधक प्रचालन बी के चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक फ्यूल मैनेजमेंट के मोहंती, अपर महाप्रबंधक पी एंड एस आर के गुप्ता सहित एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment