Wednesday, 17 March 2021

इंदिरापुरम पुलिस ने पकड़े एनसीआर में ठगी करने वाले बदमाश



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

साहिबाबाद। थाना इंदिरापुरम पुलिस ने फ्लिपकार्ड से खरीदारी करने वाले के साथ ठगों के गिरोह का पदार्फाश किया है। पुलिस ने 7 लोगों को गिरμतार किया। आरोपियों के पास से 11 मोबाइल फोन, फर्जी बिल बुक, साबुन की टिकियां और पैकिंग का सामान बरामद किया गया है। सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देश पर थाना इंदिरा पुलिस द्वारा चलाए गए। आॅपरेशन 420 के अंतर्गत शिवम शर्मा उर्फ चुटिया, शिवम, नागेंद्र,करण, अमन, विजय चौहान तथा अशोक कुमार को वसुंधरा सेक्टर 15 एलिवेटेड रोड के नीचे से गिरμतार किया है। जिनसे ठगी के 11 मोबाइल फोन, मोबाइल फोनों के फर्जी बिल और मोबाइल फोन को पैकिंग करने वाला सामान टेप, कटर, साबुन आदि बरामद किया है। अंशु जैन ने बताया कि यह गिरोह एनसीआर में फिलिप कार्ड के माध्यम से खरीदारी करने वाले ग्राहकों के पैकेट को खोलकर उसमें मोबाइल के स्थान पर साबुन की टिक्की उसी वजन की रख कर ठीक प्रकार से जिस प्रकार से कम्पनी ने पैकिंग किया करते थे व ग्राहकों को भेजता था। इंदिरापुरम थाना प्रभारी संजीव शर्मा का कहना है कंपनी को ग्राहकों द्वारा की जा रही आए दिन की शिकायतों के मद्देनजर कंपनी की ओर से थाना इंदिरापुरम में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरμतार कर लिया गया। गिरμतार आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। टीम में शामिल पुलिस उप निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा, उप निरीक्षक मुनेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुखबीर, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल देवेंद्र कुमार व अरविंद कुमार।

No comments:

Post a Comment