भारतीय संस्कृति में महिलाओं का हमेशा रहा है उच्च स्थान: सरदार सिंह भाटी




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। विक्रम एन्क्लेव एक्सटेंशन साहिबाबाद गाज़ियाबाद मे अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ट्रायून ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा निशुल्क शिक्षा, बूटीक, सिलाई मशीन रोजगार संस्थान का उद्धघाटन पार्षद सरदार सिंह भाटी ने रिबन काटकर किया।

जिसमे पार्षद सरदार सिंह भाटी जी और विछूक लामा जी अरुणाचल प्रदेश दुतावास जी मुख्य अतिथि के रूप मे रहना हुआ. अपने सम्बोधन मे सरदार सिंह भाटी जी ने कहा की भारतीय संस्कृति मे हमेशा महिलाओं का उच्च स्थान रहा हैं, हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता सर्वदा नारियों के प्रति समर्पित रही हैं. ये हमारे संस्कार ही हैं की हम जल,भूमि एवं इस पृथ्वी के कण 2 मे जगत जननी माँ शक्ति के स्वरुप देखते हैं एवं उसकी वंदना करते हैं, दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य, भारत सरकार रवि भाटी जी ने कहाँ की मोदी जी के कार्यकाल मे जितनी योजनाएं महिला शासक्तिकरण को लेकर आयी हैं शायद ही इतनी योजनाएं आजादी के बाद महिलाओं के लिए कोई सरकार लेकर आयी हो, ये मोदी जी की दूरदर्शिता का ही परिणाम हैं की हर क्षेत्र मे आज भारतीय महिलाएं पहले के अपेक्षा कहीं ज्यादा अवसर प्राप्त कर रही हैं. कैलाश यादव ने बताया इस संस्था के द्वारा महिलाओ को निशुल्क शिक्षा, रोजगार उत्तपन करायगी कार्यक्रम मे कालीचरण पहलवान जी, जी,मास्टर वी सी सिंह,रामजीवन सिंह,कांति, एक्का, सुदीप शर्मा, दीपक ठाकुर,अमित जी एवं अन्य समस्त निवासियों का रहना हुआ. कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता ग्रेसी जॉन,संगीता मेसी, रिंकू सिंह, अमित, नितापाल, मिना, सुषमा बारा, जेमोन बारा, सुजाता, सोनी, अंजलि, प्रिया, ऋषिमा रहे।

Post a Comment

0 Comments