राम नाम के जपने से ही बन जाते सब बिगड़े काम: धर्मेंद्र त्यागी
धनसिंह—सामीक्षा न्यूज
लोनी। राजीव गार्डन 100 फुटा रोड शिव मंदिर पर सात दिवसीय रामकथा के तीसरे दिन पूजा आरती से शुभारंभ कर भगवान का आशीर्वाद लिया।
त्यागी महासभा अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने राम कथा में राम भक्तों से कहा राम नाम के जपने मात्र से बिगड़े काम बन जाते। जिस क्षेत्र में भगवान श्री राम का नाम की कथा होती हो वहां राक्षसी शक्ति नहीं आती क्योंकि जब राम जी लक्ष्मण जी सहित वन में ब्राह्मणों के द्वारा हवन यज्ञ को पूर्ण कराकर राक्षसों का नाश किया था।
लोनी की राजनीति में भी कुछ असुर राक्षस प्रवृत्ति के लोग राजनीति को खराब कर रहे हैं उत्तर प्रदेश की आम जनमानस ने प्रदेश में रामराज स्थापित करने के लिए योगी सरकार को पूर्ण बहुमत देकर जीता था और चहुमुखी विकास के लिए कल्पना की थी भगवान श्री राम जी से हम सब प्रार्थना करते हैं लोनी में सुख शांति का वैभव प्रदान करें और राम भक्त हनुमान जी इस लोनी के संकटों को दूर करें ऐसी प्रार्थना है हम सबकी श्रद्धालु राम जी को वनवास के समय को सुनकर राम श्रद्धालु विभोर हो गए
इस मौके पर आयोजन करता भोपाल सिंह राहुल जांगिड़ सर्वेश शर्मा ईश्वर प्रधान शिवकुमार वशिष्ठ निर्मला प्रवीण गुड़िया शिवानी ममता पवित्रा शकुंतला विमलेश काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment