त्रिस्तरीय चुनाव में भारी बहुमत से विजयी होंगे भाजपा प्रत्याशी: विधायक नंदकिशोर गुर्जर



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

लोनी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा जनप्रतिनिधियों ने ग्राम  महमूदपुर में ग्राम चौपाल लगाकर आगामी त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर सांगठनिक बैठक की और ग्रामीणों की जनसमस्या का समाधान किया। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने महमूदपुर गांव में आयोजित ग्राम चौपाल में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना और भाजपा कार्यकर्ताओं को  त्रिस्तरीय चुनाव प्रचार में पूरी तैयारी के साथ जुट जाने के लिए कहा। इस दौरान चुनाव प्रचार को लेकर विधायक ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ सांगठनिक चर्चा भी की।

ग्राम चौपाल में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में गांव देहात के सर्वांगीण विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है। आज सभी गांव विकास की मुख्यधारा में शामिल हुए है क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के केंद्र में गांव-देहात- युवा और महिला सशक्तिकरण है। आज जो लोग किसानों के नाम पर ग्राम देहात के अन्नदाताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे बुरी तरह से एक्सपोज़ हो चुके है। भाजपा सरकार ने सदैव किसान और गांव को अपने चिंतन के केंद्र बिंदु में शामिल किया है इसलिए त्रिस्तरीय चुनाव में सभी भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से विजयी होंगे। वहीं जिला महामंत्री अनूप बैंसला, भाजपा नेता परमेन्द्र जांगड़ा ने भी इस दौरान कार्यकर्ताओं को संगठनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण दिशानिर्देश देते हुए ग्राम चौपाल को संबोधित किया।

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने वार्ड नम्बर 36 में लगाया जन चौपाल, 40 लाख के विकास कार्यों का किया शुभारंभ, कहा रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के नाम रहें पिछले 4 वर्ष:

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नगर पालिका स्थित वार्ड नम्बर-36 के लक्ष्मी गार्डन में जन चौपाल लगाकर 40 लाख की लागत के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने लोगों की बिजली, सड़क, पानी, चिकित्सा, प्रमाण पत्र आदि से जुड़ी जनसमस्याओं का भी निस्तारण किया। 

विधायक ने कहा लोनी को बनाएंगे हाईटेक विधानसभा, लोनी के पिछले चार साल रहे है बेमिसाल:

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने 40 लाख की लागत से बनने वाली लक्ष्मी गार्डन की वर्षों से उपेक्षित सड़क का निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के पश्चात जनचौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि  पिछले 4 साल में लोनी की बदरंग तस्वीर को हमने बदलने का कार्य किया है। शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क, पानी, कानून व्यवस्था आदि के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए है। शून्य से शुरू हुई लोनी के विकास की यात्रा आज पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय है। लोनी को हाईटेक विधानसभा बनाने के लिए जहां विकास नियोजित हो और सर्वंगीण हो, हमने गुरुवार को गाजियाबाद लोनी महायोजना-2031 की अहम बैठक में आम जनता के साथ चर्चा कर विस्तृत योजना बनाकर जीडीए को सौंपा है जिससे आने वाले दिनों में लोनी को हाईटेक विधानसभा बनाया जा सकें। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूरे किये है। विकास के सभी पैमानों पर यूपी ने कई उपलब्धियां हासिल की है। पिछले चार वर्ष में लोगों ने लोनी के बदलाव को महसूस किया है। यहां से पलायन रुका है। प्रगति, विकास और सुशासन के प्रति उनका विश्वास बढ़ा है।


लोनी सीएचसी में 200 से अधिक लोगों को लगा कॉरोना का टीका, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बढ़ाया हौसला, कहा पूर्ण रूप से सुरक्षित है टीकाकरण


लोनी में कोरोनावायरस वैक्सीनेशन अभियान प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की मौजूदगी में वैक्सीनेशन जारी है। गुरुवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी सीएचसी पहुंचकर वैक्सिनेशन के लिए आये लोगों एवं स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ाया। विधायक ने कहा कि भारत में विश्व का सबसे बड़ा वैक्सिनेशन अभियान चल रहा है जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस अभियान में पूरा देश माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर एक साथ खड़ा हैं। किसी को डरने की जरूरत नहीं है। लोनी में अभी तक लगभग 1 हजार से अधिक लोगों को टीका लग चुका है और आज 200 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है। सभी स्वस्थ्य है। यह हमारे लिए गौरव की बात है कि जिस देश में छोटी से छोटी बीमारी के लिए टीका विदेश से मंगाना पड़ता था वहां आज मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति और देश के देवरूपी वैज्ञानिकों ने न केवल स्वंय स्वदेशी टीका ईजाद किया बल्कि वसुधेव कुटंबकम को चरितार्थ करते हुए पूरे विश्व की रक्षा की। यह एक नए भारत की तस्वीर है। यह विश्वगुरु भारत की तस्वीर है


उपरोक्त कार्यक्रमों में गाजियाबाद जिला महामंत्री अनूप बैंसला, जिलामंत्री सुदेश भारद्वाज, राम विहार मण्डल अध्यक्ष राहुल बैंसला, संगम विहार मण्डल अध्यक्ष कृष्ण बंसल, सभासद देवेंद्र पाल, जगविंदर झाखड़, देवेंद्र भंडारी, प्रमोद कसाना, आदेश कसाना, दयानंद गुर्जर, केदार शर्मा, शेरा प्रधान, मुनेश त्यागी, अमरीश चौहान, भोपाल डॉक्टर, नरेंद्र त्यागी, मोहित, विजय चौधरी, परमाल पाल, रतिपाल, प्रशांत ठाकुर समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय उपस्थित रहें।



Post a Comment

0 Comments