धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनीनगरपालिका क्षेत्र के विभिन्नवाडो के युवाओं के साथ भाजपानेता पंडितललितशर्मा ने कि बैठक में पंडित ललित शर्मा ने कहा कि लोनी ही नहीं पूरा भारत वर्ष युवाओं के बलबूते पर विश्व गुरु बनेगा आज देश की संपूर्ण जनसंख्या में युवाओं की भागीदारी सबसे अधिक है युवाओं को अपने देश की संस्कृति से हमेशा जुड़े रहना चाहिए देश हित और समाज हित में हमेशा कार्य करते रहना चाहिए लोनी में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर के अथक प्रयासों के कारण युवा वर्ग को लोनी में सम्मान मिला है। जहां शिक्षा के मामले में युवाओं को लोनी से बाहर पढ़ने जाना पड़ता था अब आने वाले समय में इसकी आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि लोनी मे शिक्षा के क्षेत्र में कन्या डिग्री कॉलेज, आईटीआई कॉलेज, इंटर कॉलेज आदि के विकास कार्य कराए गए हैं वहीं युवाओं को खेलकूद में आगे बढ़ने के लिए बनेड़ा गांव में स्टेडियम भी बनने जा रहा है रोजगार के क्षेत्र में भी टोनिका सिटी व रूप नगर उद्योग क्षेत्र में व्यापारियों को सुरक्षा देकर इंडस्ट्री को डेवलप करवाया गया है जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुले हैं भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ काम करते हुए युवा अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी की रीति नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि सभी सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें इस मौके पर वार्ड नंबर 1, 25, 26, 19, 28, 10, 7, 6, 12, 26 आदि से सैकड़ों युवा उपस्थित रहे
0 Comments