भाजपा व विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी की मंशा के अनुरूप जरूरतमंदों को युध्दस्तर पर दिलाई जा रही है मदद: पं ललित शर्मा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। विभिन्न बैंकों के शाखा और लोनी इन्टर कॉलेज पर स्वनिधि योजना के तहत पात्र लोगों का नामांकन  करवाया गया। इस दौरान भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में वॉलिंटियर्स ने भारतीय जनता पार्टी व विधायक नंदकिशोर गुर्जर की मंशा के अनुसार पात्र सैकड़ों लोगों को स्वनिधि योजना के तहत नामांकन करवाया।

भाजपा नेता पण्डित ललित शर्मा ने बताया कि लोनी में 70 प्रतिशत से अधिक लोग डेली वेज पर कार्य करने वाले रेहड़ी-पटरी-खोखा, सप्ताहिक बाजार लगाने वाले है जिन्हें कॉरोना के कारणलॉक डाउन में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।  *विधायक मा. नंदकिशोर गुर्जर जी के अथक प्रयास से जिस तरह से कॉरोना काल में जरूरतमंदों की मदद की गई और 5 हजार से अधिक लोगों को रिकॉर्ड 5 करोड़ की राशि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत वितरित की गई। हमने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर यह संकल्प लिया है कि 10 हजार की धनराशि सभी जरूरतमंदों को बिना किसी बिचौलियों के प्राप्त हो और गरीब आदमी किसी सूदखोर के चुंगल में न फंसे और बिना किसी भेदभाव के लोगों की मदद हो। मुझे पूरा विश्वास है कि लोनी में सबसे ज्यादा लोगों को स्वनिधि योजना के तहत मदद मिलेगी और रेहड़ी-पटरी-खोखा, साप्ताहिक बाजार लगाने वाले लोग भी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से अपना जीवन यापन सम्मान के साथ कर सकेंगे। मैं आप सभी सामाजिक एवं भाजपा के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं से आव्हान भी करता हूं कि अपने आसपास के सभी जरूरतमंदों को लिस्ट बनाकर केजरूरी दस्तावेजों के साथ योजना में अधिक से अधिक नामांकन करवा कर सरकार की योजना का लाभ दिलवाने का काम करें



वहीं भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने बताया कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी ने कहा है कि लोनी में सबसे ज्यादा जरूरतमंदों की मदद हुई है। प्रदेश एवं राज्य सरकार की हर जनकल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन कॉरोना काल के दौरान लोनी में किया गया। दर्जनों रसोई और रिकॉर्ड की संख्या में जरूरतमंदों को 10-10 हजार की मदद प्रदान की गई। स्वनिधि योजना के मूल में पार्टी की अंत्योदय से भारत उदय की भावना निहित है जिसे अक्षरशः लोनी में क्रियान्वित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments