प्रधानाचार्या स्वेता त्यागी और अन्य महासचिवओं ने अमर शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

 नोएडा। शहीद दिवस पर नोएडा पब्लिक स्कूल सैक्टर 86 में अमर शहीदों की याद में देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने उपस्थित छात्रों को भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख देते हुए कहा कि भगतसिंह राजगुरु और सुखदेव ने देश की  आजादी को लेकर लोगों में इन्कलाब लाने के लिये हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया था वो एक ऐसे भारत के निर्माण के पक्षधर थे जहां कोई भूखा ना हो साथ ही सभी धर्मों के लोग प्रेमपूर्वक रहते हुए एकजुट्ता के साथ देश की उन्नति में अपना योगदान दे सके । वहीं स्कूल की प्रधानाचार्या स्वेता त्यागी ने बच्चों को शिक्षा के प्रति ईमानदारी और लगन से उच्च शिक्षित होकर राष्ट्रनिर्माण में योगदान देकर आजादी के नायकों के सपनों का भारत बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महासचिव अनिल भाटी, मनोज झा, विजय तंवर, वन्दना झा और ज्योति मलिक आदि ने अमर शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।



Post a Comment

0 Comments