धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। पीसीएमए और सनफॉक्स के कोलैबोरेशन से आज ओपोलैंड मॉल में ईसीजी पर ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा गया जिसमें लगभग 150 डॉक्टरों ने भाग लिया एवं ईसीजी की बारीकियों को समझा।
मुख्य अतिथि पीसीएम में के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा रहे स्पेशल गेस्ट सुपरमॉडल एक्ट्रेस आकांक्षा गुप्ता एवं डॉ प्रज्ञा जयसवाल रही।
डॉ एस के शर्मा ने सभी चिकित्सकों को हार्ट डिसीज पर समझाया एवं कंपनी के सीईओ रजत जैन एवं सनफॉक्स के एमडी आशीष जैन ने सभी चिकित्सकों को ईसीजी डिवाइस के फायदे बताएं।
डॉ राजाराम आर्य एवं नौकरी जमीन खान ने सभी चिकित्सकों को संबोधित किया इस अवसर पर डॉ जुबेर त्यागी डॉ आरके वर्मा डॉ आर के शर्मा डॉ मिंटू डॉ कर्मवीर चौधरी डॉ रतन सिंह यादव डॉ रतन डॉक्टर संदीप प्रधान डॉ कर्मवीर चौधरी डॉ सुनील वशिष्ठ डॉ सलीम मलिक डॉक्टर शकील अहमद डॉ शोएब डॉ विनय आदि सैकड़ों डॉक्टरों ने भाग लिया।
0 Comments