जाको राखे साईंया मार सके ना कोय, बच्चे दानी से निकाला गया साढ़े छ: किलो का ट्यूमर ( गौरव चौधरी)



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

झूमा विशवास उम्र 44 वर्ष पत्नी सुबोध कुमार विशवास निवासी रजोकरी विलेज़ नियर वाटर सप्लाई पंप 588 वेस्ट दिल्ली को काफी दिनों से बच्चे दानी में दर्द की शिकायत थी दर्द इतना बढ़ गया की पीड़ित झूमा ने तरह तरह की दवाइंया खाई लेकिन कोई असर नही हुआ दर्द से परेशान पीड़ित झूमा को थाना लोनी बॉर्डर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टर गौरव ने बताया इनकी बच्चे दानी में काफी बड़ा ट्यूमर है जिसकी वजह से इनको दर्द हो रहा है ऑपरेशन करके ट्यूमर को निकाला जाएगा पीड़ित झूमा के परिजनों ने देरी न करते हुए डॉ गौरव चौधरी को ऑपरेशन करने के लिए हा बोल दिया डॉ.गौरव चौधरी, डॉ. निशा चौधरी, डॉ. सुनील, व डॉ. समीर की मदद से ऑपरेशन की तैयारी की गई लगभग 4 घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद ऑपरेशन सफल रहा सभी डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई और पीडित झूमा की बच्चें दानी से साढ़े छह किलो का ट्यूमर निकाला गया और झूमा की जान बचाई गयी ऑपरेशन सफल होने के बाद पीड़ित के परिजनों ने सभी डॉक्टरो का शुक्रिया अदा किया और कहा कहते है डॉक्टर भगवान का दूसरा रुप होता है और आज आप लोगो ने ये साबित भी करके दिखा दिया की सच मे डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप है परिजनों ने सभी डॉक्टरों को काफ़ी दुआएं दी परिजनों में खुशी का माहौल है!

डॉ गौरव चौधरी, व डॉ निशा चौधरी ने बताया हमने ट्यूमर को जाँच के लिए भेज दिया है रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा केंसर है या नही 

Post a Comment

0 Comments