भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने क्षेत्र मे विभिन्न कार्यक्रमों मे लिया भाग




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

लोनी। 1:- सर्वप्रथम लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी रामलीला मैदान मे नगरपालिका की तरफ से " स्वच्छ भारत अभियान " को आगे बढाते हुये डस्टबिन वितरित किये जिसकों नगरपालिका अध्यक्ष ने अपने हाथों से महिलाओं को दिये तथा उनको साफ-सफाई को लेकर प्रेरित किया तथा सभी अपने आसपास सफाई रखे इसको लेकर जागरूक किया।

2:- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय स्वतंत्र देव सिंह व क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल का पुस्ता चौकी पर अपने सैकड़ों समर्थकों व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर बुके देकर व पुष्प वर्षा करते हुये भव्य स्वागत किया। 

3:- वार्ड नं 9 मे सभासद भारती शर्मा व पूर्व सभासद नितिन शर्मा ने भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया जिसमे लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता मुख्य अतिथि के रूप में पँहुची  कार्यक्रम के आयोजकों दूारा रंजीता धामा का ढोल नगाड़ों के साथ फूल-माला पहनाकर व शोल ओढाकर भव्य स्वागत किया । 

रंजीता धामा ने सैकड़ों की संख्या मे उपस्थित सभी वार्ड वासियों को संबोधित करते हुये कहा होली बेहद ही प्यार व मिलन का त्यौहार है जिसकों विभिन्न रंगों के साथ खेला जाता है तथा इस दिन सभी लोग अपने परिवार जनों व दोस्तों के साथ रंग अबीर गुलाल लगाकर गले मिलते हैं तथा अपने बीच के मन-मुटाव को दूर करते हैं । 

हम सभी को मिल-जुलकर बिना किसी से भेद-भाव के हमारे सभी त्यौहारों का आनन्द लेना चाहिए तथा समाज के सभी वर्गों व समाज के हर अंग को साथ लेकर मनाना चाहिए जिससे कि समाज के बीच प्यार व अपनापन व परस्पर सहयोग की भावना बनी रहे । 

4:- हकीकतपुर खुदाबास मे विधालय की प्रिसिंपल ममता शर्मा को लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने शिक्षा के क्षेत्र मे किये गये कार्यों को लेकर सम्मानित किया ।

विधालय की प्रिसिंपल ममता शर्मा को बीते दिनों सुपर वूमन पावर अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया था उसके उपरांत 2021 मे इंटरनेशनल वूमन अचीवर अवार्ड 2021 को लेकर भी उनको सम्मानित किया गया है जो हमारे क्षेत्र के लिये बेहद ही गौरव का विषय है इसलिये लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने स्वयं उनके विधालय पँहुचकर शोल औढाकर उनका स्वागत किया तथा बच्चों की शिक्षा को लेकर लंबी मंत्रणा की। 

इस अवसर पर सभासद सतपाल शर्मा, बबलू शर्मा, सतीश जैन,अमित तोमर, मुकेश पाल, देवेन्द्र पाल, कमल शर्मा,राहुल बैसोया, मनीष ठाकुर, पुजारी जी, प्रेम प्रकाश दुबे ,मीनाक्षी पाल, सभासद निशा सिंह, भारती शर्मा, नीरज शर्मा, संगीता ठाकुर, ममता शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या मे सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।






Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज