महिला उन्नति संस्था भारत ने नवजात बच्चियों के माता पिता को प्रोत्साहित किट की वितरित



धनयसिंह—समीक्षा न्यूज      

गौतमबुद्धनगर। प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को महिलाओं के सम्मान में मनाये जाने वाले अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत करते हुए सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था भारत ने जनपद गौतमबुद्धनगर के बिसरख स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्मी नवजात बच्चियों को प्रोत्साहन किट देकर सम्मानित किया नवजात बच्चियों के माता पिता को प्रोत्साहित किट देते हुए संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि  किट में जच्चा बच्चा दोनों के स्वास्थ्य संबंधित सामान उपलब्ध कराया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि मार्च महीना विशेष रूप से महिलाओं को समर्पित महीना होता है और पूरे देश में महिलाओं को लेकर कार्यक्रम संचालित किये जाते है जिसका एकमात्र उद्देश्य जीवन में महिलाओं के महत्व को दर्शाना है इसलिए संस्था ने पूरे मार्च महीने को महिलाओं को समर्पित करते हुए महिलाओं की समस्याओं, उपलब्धियों, चुनौतियों और महत्व को लेकर पूरे मार्च महीने कार्यक्रम चलाने का निर्णय किया है/ वहीं स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा सचिन्द्र मिश्रा ने कहा कि अब समय आ गया है कि बेटियों को लेकर लोग अपनी सोच में बदलाव लाये और बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाएं और उन्हें उच्च शिक्षित करें क्योंकि बेटियां बेटों से किसी भी रूप में कम नहीं है/ इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा सुनीता यादव, रणवीर चौधरी, नरेश वर्मा, विजय तंवर, अरविंद चौधरी, डा शर्मा, और अनिल भाटी आदि लोग मौजूद रहे /



Post a Comment

0 Comments