उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री रावत का वक्तव्य स्वागत योग्य 'फटी जीन्स भारतीय संस्कृति का अंग नहीं' :— अनिल आर्य



धनसिंहन—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का वक्तव्य स्वागत योग्य है। फटी जीन्स या फटे कपड़े पहनना भारतीय संस्कृति व सभ्य समाज में उचित नहीं ठहराया जा सकता। फटेहाल कपड़े वैसी ही मानसिकता को दर्शाते हैं। फ़िल्म जगत नयी पीढ़ी को नग्नता और हिंसा ही परोसता है जिसका समाज पर दुष्प्रभाव पड़ता है। इस संदर्भ में जया बच्चन का वक्तव्य भी दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री जी को अपने वक्तव्य पर दृढ़ रहना चाहिए क्योंकि अच्छे सुधार के कार्यो में तो अड़चने व आलोचना तो होती ही है बाद में उसको सभी स्वीकार करते है। गत 22 मार्च को लॉकडाउन हुआ था सबने थालियां, घंटे बजाए थे एक वर्ष पूरे होने पर कोरोना मुक्त भारत की कामना की गई।बैठक का आयोजन ऑनलाइन जूम पर किया गया।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि आर्य समाज तो नयी पीढ़ी को सुसंस्कारित करने का काम करता है पर फ़िल्म जगत व कई टीवी सीरियल फूहड़ता परोसते है इस पर रोक लगनी चाहिए।

आचार्य महेन्द्र भाई, आनन्द प्रकाश आर्य, डॉ आर के आर्य, सौरभ गुप्ता, वीना वोहरा, विभा भारद्वाज, राम कुमार सिंह, धर्मपाल आर्य, अरुण आर्य आदि उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments