प्रियंका गांधी की किसान महारैली में नॉएडा से पहुँचेंगे सेकडो कांग्रेसी: रामकुमार तंवर



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

नोएडा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी राम कुमार तंवर के कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया इस अवसर पर  चौधरी राम कुमार तंवर ने बताया कि आने वाली 7 मार्च को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी मेरठ में होने वाली किसान महारैली मैं हिस्सा लेने मेरठ पहुंचेंगे भाजपा की किसान विरोधी सरकार न  तीन काले कानूनों को लागू करके यह साबित कर दिया है कि भाजपा की केंद्र सरकार न केवल किसान विरोधी है बल्कि आम जन विरोधी भी है इन तीनों कानूनों के जरिए ना केवल किसानों को नुकसान पहुंचाने का कार्य केंद्र सर सरकार ने किया है उसके साथ साथ अपने पूंजीपतियों साथियों को लाभ पहुंचाने के लिए इन कानूनों को जबरन लागू कराने का कार्य  किया है भाजपा की केंद्र सरकार महंगाई बेरोजगारी आए दिन बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने पर नाकाम साबित हुई है भाजपा की केंद्र सरकार ने देश की जनता के साथ धोखा किया है नरेंद्र मोदी ने जो वादे देश की जनता से किए थे वह तो पूरा नहीं हो पाए उसके विपरीत देश के अंदर महंगाई बेरोजगारी  रोज बढ़ते हुए अपराधों के कारण देश के अंदर अराजकता का माहौल फैला हुआ है जहां देश का युवा रोजगार के नाम पर एवं विकास के नाम पर सवाल पूछता है तो भाजपा की सरकार उन मुद्दों से ध्यान हटाकर जाति एवं धर्म में बांटने का काम करने का कार्य करती है इसलिए श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने यह बीड़ा उठाया है कि भाजपा की झूठी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेंगी।इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा की प्रियंका गांधी जी के हाथों को मज़बूत करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मेरठ पहुँचने का कार्ये करेंगे नॉएडा से सेकडो की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी नेता को सुनने के लिए मेरठ पहुँचेगे इस अवसर पर रामकुमार तंवर प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग,ऊधम सिंह नागर,यशराम तंवर,पप्पू गुर्जर,धर्मेन्द्र गुर्जर,अनुराग चौहान,उत्कर्ष द्विवेदी,अनुराग,नकुल शर्मा,गोपाल गुप्ता ,पवित्रा लालवानी,भगेश सिंह,मोहित,क्रितेश मौर्य, ध्रुव शर्मा,जय ग्रोवर,ब्रिजेश गुप्ता,आदित्य कश्यप,अर्णव सिंह,वैभव चौधरी,करन वर्मा,आदर्श मोर्या आदि कार्यकर्ता मोज़ुद थे।

Post a Comment

0 Comments