थूक द्वारा भोजन को दूषित करने वाले नौशाद पर रासुका के तहत कार्यवाही हो: प्रवेन्द्र शेखावत



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। मेरठ के बाद थाना भोजपुर के दौसा गांव के एक मुस्लिम युवक मोहसिन का आटे पर थूक कर नान बनाने पर हिन्दू जागरण मंच गाजियाबाद जिला एवं महानगर इकाई ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर प्रान्त अध्यक्ष प्रवेन्द्र शेखावत, प्रान्त प्रचार प्रमुख चन्द्रपाल प्रजापति रहे।

प्रान्त अध्यक्ष प्रवेन्द्र शेखावत ने कहा कि थूक की वीडियो सामने आने पर समस्त हिन्दू समाज हतप्रद रह गया क्योंकि मुस्लिम जिहादी इस प्रकार से मानसिक रूप से कुंठित व कुन्द हैं अब ये भोजन को दूषित कर रहे हैं जो व्यक्ति ऐसी घृणास्पद हरकत कर सकता है वह भोजन को मल मूत्र इत्यादि से दूषित व अन्य प्रकार से विषाक्त भी कर सकता है।  पूर्व में मेरठ के अरोमा गार्डन में शादी में नौशाद नाम का मुस्लिम व्यक्ति भी इसी प्रकार के केस में जेल जा चूका है।  मेरठ जिला प्रशासन ने भोजन बनाने के स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं तथा पुलिस ने आरोपी को रासुका के तहत निरुद्ध किया है। यह विधर्मियों कि सोची समझी मानसिकता के तहत है और ये आंतरिक सुरक्षा को बहुत बड़ा खतरा है। इससे पहले भी पहले भी थूक लगाने के, पेशाब करने के मामले प्रकाश में आये थे। लॉकडाउन में सैकड़ों मामले मीडिया ने भी उठाये थे। भोजन को दूषित करने से आम जनमानस में रोष उत्पन्न हो जाता है और ये कभी विस्फोटक का रूप ले सकता है। मेरठ में घटना आने के बाद कार्यवाही और निगरानी कि बात कही गयी है परन्तु पुरे प्रदेश में इसके विरुद्ध कठोर कानून बने। हिन्दू जागरण मंच मांग करता है कि सभी जगह ये सर्कुलर लागु हो और मोहसिन पर रासुका के तहत कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।

इस अवसर पर प्रान्त उपाध्यक्ष युवावाहिनी हरीश राजपूत, प्रान्त सह भूमि सरंक्षण प्रमुख विनीत चौधरी, जिलाध्यक्ष पवन चौधरी, महानगर अध्यक्ष नवनीत सिंह, जिला महामंत्री सुशील सिंह, महानगर महामंत्री सुमित अरोड़ा, जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, महानगर मन्त्री विहिप नवीन गौतम, महानगर उपाध्यक्ष चन्दर, नोएडा महानगर महामंत्री शिवाजी, गुलशन राजपूत, नितिन शर्मा, राजीव चौहान, जगवीर चौहान, अरविंद, राजेश राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments