वैश्य समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन



धनसिंह-समीक्षा न्यूज    

गाजियाबाद। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने वीके अग्रवाल उपाध्यक्ष के नेतृत्व में एसएसपी गाजियाबाद को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि वैश्य समाज के परिवारों के साथ लूटपाट, हत्या, डकैती, रंगदारी की घटनाएं कम होने का नाम नही ले रहीं हैं। प्रत्येक दिन कोई-कोई छोटी-बडी़ घटना लगभग घटित हो जाती है। कल सोमवार को आरडीसी में मंगला फूड्स के दस लाख रुपये बैंक के बाहर से लूट लिये गये, इससे एक दिन पहले पवन गर्ग के घर में डकैती की घटना हो चुकी है। इन सबको देखते हूए नगर के व्यापारी व वैश्य समाज के शान्तिप्रिय बंधुओं मेें खौफ व असुरक्षा का वातावरण है।

शुक्रवार दिनांक 28 फरवरी 2021 की रात्रि को सेक्टर-6 के भवन संख्या 5 बी मेे निवास करने वाली व्यापारी पवन गर्ग के सोते हुए परिवार को बंधक बनाकर डकैती नें द्वारा घर मेें गन प्वाइंट पर लाखों रुपये लूट लिये गये।

इस तरह की घटनाओं से, ना केवल पीड़ित परिवार, बल्कि पॉश कालोनियोें में निवास कर रहे सभी दूसरे निवासी भी आतंकित हैं। राजनगर सेक्टर 6 से मिलती-जुलती एक घटना कुछ माह पहले ही, कविनगर थाना क्षेत्र में ही अवन्तिका कॉलोनी में हो चुकी है।

इस पत्र के माध्यम से आपसे अनूरोध है कि सम्बन्धित घटनाओंं में लिप्त बदमाशों को तीन दिन में गिरफ्तार करके, जनता मेें पुलिस के प्रति खोया हुआ विश्वास कायम कराने की कृपा करें व व्यवसायिक क्षेत्रों व पॉश कालोनियों में सुरक्षा व्यवस्था और भी ज्यादा सुदृढ़ करवाएंं। यदि निधित समय में प्रभवी कार्यवाही नहीं तो संगठन को बाध्य होकर धरने प्रदर्शन कर आन्दोलन प्रारम्भ करना पडे़गा।

Post a Comment

0 Comments