"धूमधाम से मनाया गया आर्य समाज मन्दिर बेहटा का वार्षिकोत्सव"
धनसिंह— समीक्षा न्यूज
लोनी। गांव बेहटा मे आर्य समाज मन्दिर बेहटा (पंजीकृत) उत्तर प्रदेश आर्य प्रतिनिधि सभा से सम्बन्ध का वार्षिकोत्सव बडे ही धूम-धाम से सभी ग्रामवासियों ने मनाया। इस अवसर पर विराट 21कुण्डीय हवन यज्ञ का बहुत सुन्दर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम मे लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा भी मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुई। गांववासियों ने लोनी की शान बेहटा गांव का मान बढाने वाली लाडली चैयरमेन रंजीता धामा का फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
रंजीता धामा ने भी विराट 21 कुण्डीय यज्ञ मे शामिल हुई तथा आहूति अर्पण की तथा क्षेत्र व गांव के लिये मंगल कामना की।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने गांव के बेटी आंचल धामा सुपुत्री विक्रांत धामा को एसएससी का पेपर पास करने पर गृह मंत्रालय मे नौकरी प्राप्त करने पर गांव का मान -सम्मान बढाया है इसके लिये गांव की बेटी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा कार्यक्रम मे उपस्थित गांव के सभी युवाओं का उत्साह बढाते हुये इसी प्रकार से कडी मेहनत करने व अपनी प्रतिभा के बल पर ईमानदारी व लगन के साथ आगे बढ परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिये प्रेरित किया।
इस अवसर पर राजवीर आचार्य,किरणपाल धामा, देवेन्द्र पंडितजी,रणबीर धामा,हरेन्द्र धामा, सुमित धामा, अनुज धामा, दीपक आर्या, अरविंद आर्या सहित सैकड़ों की संख्या मे गांववासी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment