आशादीप फाउन्डेशन द्वारा बाल सुरक्षा कानून के तहत कार्यक्रम आयोजित



धनसिंह-समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। साहिबाबाद, शहीदनगर स्थित आशादीप फाउन्डेशन जो कि एक गैर सरकारी स्वयंसेवी संस्था है जो सन 1983 से समाज से उपेक्षित, अवहेलित, शिक्षा एवं अच्छे स्वास्थ्य से वंचित लोगों के उत्थान हेतू निरन्तर कार्य कर रही है। संस्था द्वारा समाज के वर्तमान मुद्दों, समस्याओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर जागरूकता अभियान और प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर समस्याओं से छुटकारा दिलाने का कार्य करती आ रही है। 

एचके चेट्टी डायरेक्टर आशादीप फाउंडेशन ने वर्तमान में बच्चों पर हो रहे अत्याचारों पर बने कानूनों के बारे में जानकारी दी। श्री चेट्टी ने कहा कि एनएसीजी, ईवीएसी संस्थाओं से आशादीप फाउंडेशन की भागीदारी है उनके साथ मिलकर बाल यौन शोषण को रोकने का प्रयास कर रहे है। 



बुधवार को हुए मीडिया सेंसिजिटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें श्री चेट्टी ने बाल शोषण के खिलाफ बने अनुच्छेदों के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होने यूएनसीआरसी के बारे में बताते हुए कहा कि उसमें बच्चों के हित में 54 आर्टिकल्स हैं। जिसे चार भागों में बांटा गया है। साथ ही उन्होने पोस्को एक्ट की भी जानकारी दी। अंत में श्री चेट्टी ने कहा कि उनका एक ही मकसद है कि किसी भी बच्चे पर उनके घरवालों एवं बाहर वालों द्वारा किसी भी प्रकार का शोषण जैसे शारीरिक, मानसिक, यौनिक अथवा भावनात्मक आदि न होने पाये। इसके लिए वह पीछले काफी समय से प्रयासरत हैं और जीवनप्रयंत प्रयासरत रहेंगे। 



कु.सिमरन कानूनी छात्रा ने भी बच्चों के हित में बने कानूनों की विस्तृत जानकारी दी और मीडिया से निवेदन किया कि इस ओर ध्यान देते हुए कल के भविष्य (बच्चों) की रक्षा करने में अपना पूरा सहयोग दे।



इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती बिुन्दराय, रामदुलार यादव समाजसेवी, श्रीमती राधा जौली हैड वूमैन सेल ह्यूमैन राइट्स एनसीआर उपस्थित रहे साथ ही अनिता खन्ना भी मौजूद रही।



मीडिया कर्मियों में विजय भाटी, अमित तंवर, ललित चौधरी, सोनिया चौधरी, धनसिंह, जितेन्द्र ‘इंसान’, साजिद खान, रवि चौहान, ताहिर खान, पंकज ठाकुर, मनोज गोला, रामकरन जायसवाल सहित अनेक गणमान्य पत्रकार मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments