सैंट हुड कॉन्वेंट में मनाया गौरैया दिवस



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गौतमबुद्ध नगर। पिंक सिटी रोड पर विद्या नगर स्थित सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में नन्हें- मुन्ने बच्चों ने गौरैया दिवस के मौके पर अपनी प्रस्तुति एक गीत के माध्यम से दी। विद्यालय की एक्टिविटी इंचार्ज हेमलता शिशौदिया ने गौरैया दिवस पर स्वरचित कविता की प्रस्तुति दी उन्होंने बताया एनसीआर के जाने-माने पर्यावरणविद् राकेश खत्री जी समय-समय पर हमारे विद्यालय में प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा जी ने कहा कि हमारे विद्यालय में गौरैया के संरक्षण के लिए पिछले 2 वर्ष से प्रयास कर रहे हैं जिसमें उनके द्वारा विद्यार्थियों को गौरैया के लिए घोंसले बनाने की ट्रेनिंग भी दी जाती है साथ ही साथ विद्यालय प्रांगण में अधिक से अधिक रक्षा रोपण के कार्य किए जाते रहे हैं ताकि फिर से गौरैया हमारे आंगन में आ सके। प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने घरों में या आंगन में गौरैया या पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि हम इस लुप्त होती गौरैया को बचा सके।

Post a Comment

0 Comments