जी टी रोड पर स्कूटी का बैलेंस बिगड़ने से वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शर्मा की टूटी पैर की हड्डी
धनसिंह—समीक्षा न्यूूज
मोदी नगर। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट एवं चमकता युग संपादक सुरेश शर्मा गोविंद पुरी डाक खाने के बाहर तहसील जाते समय स्कूटी का बैलेंस बिगड़ने से फीसल जाने गिर गये। जिससे उनके सीधे पैर दो जगह से हड्डी टूट गई। घटना की सूचना मिलते ही आस- पास के लोगों ने सुरेश शर्मा का सहयोग किया और इसी बीच राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल बंसल एवं उपाध्यक्ष आशु गण्डा व उनके छोटे बेटा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष शर्मा पहुँच गए। सुरेश शर्मा को तत्काल उपचार हेतु डॉ प्रवीण मोदी के क्लीनिंक पर ले गये। ऐक्सरे करने पर ज्ञात हुआ कि सीधे पैर की दो जगह से हड्डी टूट गई है। डॉ प्रवीण मोदी ने उपचार के बाद सुरेश शर्मा को छुट्टी दे दी गई। डॉ ने उन्हें घर पर आराम की सलाह दी है। सुरेश शर्मा का हाल- चाल पूछने के शुभचिन्तकों तांता लगा हुआ है।
Comments
Post a Comment