गाजियाबाद का नाम परिवर्तन अभियान का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। शासन द्वारा मनोनीत पार्षदों ने सामूहिक रूप से संदीप त्यागी रसम के गाजियाबाद का नाम परिवर्तन अभियान का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि विधायक सुनील शर्मा द्वारा विधानसभा में गाजियाबाद के नाम परिवर्तन कर उसके पौराणिक वैभव को लौटाने के लिए गजप्रस्त नगर नाम के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री से आशा ही नहीं अपितू पूर्ण विश्वास व्यक्त किया कि वह शीघ्र ही इस विषय पर आदेश पारित कर नाम परिवर्तन पर अपनी मुहर लगाएंगे।
इस अवसर पर मनोनीत पार्षद प्रदीप चौहान वाल्मीकि, राकेश त्यागी, कपिल वशिष्ठ ,कामेश्वर
त्यागी, विनीत हिंदू, रवि कटारिया, लोकेन्द्र चौधरी, अमित हिंदू, दिनेश भाटी, जगपाल उपाध्याय, गुलशन राजपूत, पवन चौधरी, अभिजीत, अजीत सिंह, विनोद सैंगर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment