गाजियाबाद में नही थम रहा है गुंडा राज, लाखो रुपये नगदी व कई हजारों की ज्वैलरी लेकर हमलावर हुए फरार
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद क्षेत्र के विक्रम एनक्लेव पप्पू कलोनी की रहनी वाली समाजवादी पार्टी की महानगर सचिव अंजू ढकोलिया वाल्मिकी के घर पर उनके पति वीरेंद्र सिंह के ऊपर कुछ लोगो ने जानलेवा हमला किया अंजू ढकोलिया ने बताया हमलावरों ने घर के अंदर घुस कर उनके पति वीरेंद्र सिंह को बहोत पूरी तरह मारा जिस कारण उनको काफी गम्भीर चोटे आई और उसके बाद उन हमलावरो ने घर के अंदर से 1,50,000 की नगदी समेत तक़रीब 70,000 की ज्वैलरी को लेकर हमलावर घर से फरार हो गए । समाजवादी पार्टी की महानगर सचिव अंजू ढकोलिया ने हमलावरो की पहचान करते हुए दिनाक 12/03/2021 को बंटी, देवेंद्र, अनिल, सुनीता मोनू, के नाम की एफआईआर थाना साहिबाबाद में दी है इसी के साथ पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए कहा सभी आरोपियों के ऊपर सख्त से सख़्त कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य रूप से जिला महासचिव वीरेंद्र यादव मज्जू चौधरी जिला महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सभा जिला उपाध्यक्ष मनमोहन झा गामा विधानसभा अध्यक्ष अवतार सिंह पूर्व मीडिया प्रभारी जब्बार मलिक माजिद गुल मोहम्मद महिला जिला अध्यक्ष कमलेश चौधरी मती राज देवी चौधरी पूर्व सदस्य राज्य महिला आयोग किरण कालिया महानगर अध्यक्ष अंजू वेद महानगर उपाध्यक्ष महिला सभा अमेरिकन सेल्फी महानगर उपाध्यक्ष महिला सभा किरण पॉपली इंदिरा चौधरी शशि वर्मा बबीता चौधरी संजू शर्मा और भी काफी लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment