एसआरएम आईएस टी एनसीआर कैंपस में मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस



धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

मोदी नगर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का उद्घाटन डिप्टी रजिस्ट्रार डॉक्टर एस विश्वनाथन, डीन एकेडमिक डॉ डीके शर्मा,  डीन मैनेजमेंट डॉक्टर एन एम मिश्रा, डीन कैंपस डॉक्टर नवीन अहलावत ने सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया। डॉक्टर रंजना दुबे मुख्य परीक्षा अधीक्षक ने स्वागत भाषण, डॉक्टर प्रियंवदा पुरोहित एच आर मैनेजर ने वूमेन इन लीडरशिप, डॉक्टर वीणा खंडेलवाल ने वूमेन एंड इनोवेशन और डॉक्टर धौम्या भट्ट, विभाग अध्यक्ष ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने चुज टू चैलेंज आदि विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए इस दौरान डॉ वीणा खंडेलवाल डॉ प्रियंवदा पुरोहित, वह एसआरएम की कर्मचारी श्रीमती अतरो देवी जी को  वूमेन ऑफ वर्थ २०२१ सम्मान से नवाजा गया। नारी शक्ति पर अपने विचार रखते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार ने संस्कृत के श्लोक यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता। यथे ताश तू ने पूज्यंते सर्वासततराकला क्रिया। से शुरू करते हुए आगे कहा जिस जगह नारी की पूजा होती है वह जगह मंदिर के समान होती है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गरिमा पांडे ने किया इस दौरान सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष, डॉ पल्लवी जैन, डॉ उमा मीना, डॉक्टर चिरंजीव दत्ता व मीडिया प्रभारी नितिन धामा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments