"सैंट हुड कॉन्वेंट की छात्रा प्रतीक्षा करेंगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा संवाद"

        



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

"ऑनलाइन परीक्षा पे चर्चा के दौरान प्रतीक्षा का हुआ चुनाव"

"दादरी गौतमबुद्ध नगर उ०प्र० के सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में 12वीं की छात्रा है प्रतीक्षा कौशिक"

"मार्च के तीसरे सप्ताह में होगा  पीएम नरेंद्र मोदी से वार्ता का कार्यक्रम का आयोजन"

गौतमबुद्ध नगर। उ०प्र० दादरी गौतमबुद्ध के सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा प्रतीक्षा कौशिक कक्षा 12वीं में पीसीबी की छात्रा है सीबीएसई द्वारा आयोजित परीक्षा पे चर्चा में सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा प्रतीक्षा कौशिक ने "माय चैलेंज" विषय के अंतर्गत "एक दिन जो आपको हमेशा याद रहा है" विषय पर ने अपने विचार व्यक्त किए जिसके आधार पर उसको पीएम के साथ वार्ता के लिए चयनित किया गया । पीएम नरेंद्र मोदी से वार्ता के लिए उसने दो  प्रश्नों का चुनाव किया है। जिसमें पहला प्रश्न है यदि यदि परीक्षा परिणाम विद्यार्थी की सोच से अलग आए तो उसे कैसे आगे बढ़ना चाहिए ? और दूसरा प्रश्न था कि यदि आत्महत्या जैसा नकारात्मक विचार मन में आए तो उससे कैसे उबरा जाए ? प्रतीक्षा के पिता राजेंद्र कुमार शर्मा एक ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री फेस टू गौतम बुध नगर में सुपरवाइजर के पद पर हैं और माता हेमलता शर्मा एक शिक्षिका है । परीक्षा पे चर्चा के उत्तर प्रदेश की 2 छात्रों का चयन किया गया । जिसमें एक सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल ,दादरी , गौतमबुद्ध की छात्रा प्रतीक्षा कौशिक और दूसरा बच्चा इलाहाबाद का है । अपनी इस उपलब्धि पर प्रतीक्षा कौशिक स्वयं ही विश्वास नहीं कर पा रही हैं । गौतमबुद्ध नगर जिले के  जिलाधिकारी सुभाष एल० वाई०, दादरी विधायक तेजपाल नागर ,चेयरमैन गीता पंडित   डीआईओएस धर्मवीर सिंह , पूर्व वित्त लेखा अधिकारी एच के शर्मा जी ,पूर्व इंस्पेक्टर हरिओम शर्मा जी,सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा, निदेशक संदीप शर्मा एवं प्रबंधक अर्पित शर्मा शैक्षिक प्रमुख अभिषेक तंवर कोर्डिनेटर प्रिया वर्मा, कविता केहरी एक्टिविटी इंचार्ज हेमलता शिशौदिया कक्षा अध्यापक हेमंत सिंह पीटीआई सौरभ चौधरी विद्यालय के सभी शिक्षकगण विद्यार्थी और प्रतीक्षा कौशिक के सभी सहपाठियों ने उसे हार्दिक शुभकामनाएं दी । प्रतीक्षा भविष्य में एक मनोचिकित्सक बनना चाहती है ।

Post a Comment

0 Comments