राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एम.एम.एच. कॉलिज द्वारा मनाया गया अमृत महोत्सव





धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

ग़ाज़ियाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एम.एम.एच. कॉलिज ग़ाज़ियाबाद के द्वारा भारत की आजादी की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा एक नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक के माध्यम से प्रथम स्वाधीनता संग्राम की नायिका रानी लक्ष्मी बाई के द्वारा किये गए संघर्षो को प्रस्तुत किया गया। उन्होंने सिर्फ़ 29 साल की उम्र में अंग्रेज़ साम्राज्य की सेना से युद्ध किया और रणभूमि में वीरगति को प्राप्त हुईं। नाटक को सफल बनाने में निर्देशक विकास सिंह और टेकचंद का योगदान रहा। करीब 10 स्वयंसेवको द्वारा नाटक में भाग लिया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौतम बैनर्जी, आरती सिंह और डॉ अनुपमा गौड़ ने सभी स्वयंसेवको को बधाई दी। कॉलेज के अन्य प्रधायापक डॉ दीप्ती रानी, डॉ सुता कुमारी, डॉ ईशा शर्मा और डॉ आभा दुबे भी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments