गुरु कंपनी ने संपूर्ण लोनी को बना दिया कूड़ा घर: सुशील श्रीवास्तव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

लोनी। प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव द्वारा अधीक्षक अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन के माध्यम से सफाई व्यवस्था को लेकर अवगत कराया गया,

इस मौके पर ज्ञापन देते हुए संगठन के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कहा लोनी नगरपालिका की आबादी 10 लाख से ज्यादा है। पिछले दिनों गुरु कंपनी को लोनी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में सफाई की जिम्मेदारी दी गई लेकिन, इसके बावजूद इसके मौजूदा समय में क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। जगह-जगह गंदगियों का अंबार लगा हुआ है। नियमित समय पर सफाई कर्मियों के न आने और नालियों के साफ न करने से जगह-2 गंदा पानी जमा हो रहा है, मच्छर पनप रहे है, जिससे बीमारियां फैल रही है, और लोगों का जीवन नरकीय हो रहा है। इस कंपनी में 250 कर्मचारी भी मुश्किल से कार्य नहीं कर रहे है, जो इतने बड़े नगरपालिका क्षेत्र को संभालने में नाकाफी है। कंपनी ने सफाई का केवल टेंडर लेकर स्थानीय भ्रष्ट लोगों को बांट दिया है। इस कंपनी पर सफाई में लापरवाही बरतने, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए सरकारी धन का दुरुपयोग करने पर टेंडर निरस्त करते हुए गुरु कंपनी पर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है, जिससे सफाई व्यवस्था को चौपट होने से बचाया जा सकें। अगर कार्रवाई जल्द नहीं की गई तो प्रवासी विकास मंच समस्त नगरपालिका के 55 वार्डों में अपनी टीम के साथ नगर पालिका एवं गुरु कंपनी का पुतला दहन करने का कार्य करेगा,, इस मौके पर प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, नगर महामंत्री राकेश चौहान, कार्यालय प्रभारी विवेक कश्यप, वार्ड अध्यक्ष राजा वर्मा, हिमांशु वर्मा, कपिल, राजू, दिलीप कुमार आदि उपस्थित रहे,

Post a Comment

0 Comments