हर्षोल्लास के साथ मनाया प्रेरणा ज्ञानोत्सव





धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

मुरादनगर। बेसिक शिक्षा विभाग गाजियाबाद के विकासखंड मुरादनगर का प्रेरणा ज्ञानोत्सव एचएलएम इंस्टिट्यूट के सभागार में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्र विधायक अजीत पाल त्यागी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ सुमन सिंह चौहान,प्रांतीय मंत्री अनुज त्यागी, डायट मेंटर श्रीमति पूनम सिंह व एस आर  देवांकुर भारद्वाज ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। दीप प्रज्वलन के पश्चात बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण अग्रवाल ने अतिथियों को शॉल ओढा कर, पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। खंड शिक्षा अधिकारी एस आर और एआरपी के द्वारा पीपीटी से प्रस्तुतीकरण दिया गया। बेसिक के कई शिक्षकों ने मिशन प्रेरणा के सार एवं बालिका शिक्षा पर गीत प्रस्तुत किए। अभिभावकों ने उदबोधन में अपने बच्चों की सफलता का श्रेय कर्मठ शिक्षकों को दिया। डॉ सुमन सिंह चौहान ने सरकारी विद्यालयों के बदलते स्वरूप और शिक्षकों के अथक प्रयासों की सराहना की। क्षेत्र विधायक अजीत पाल त्यागी ने संपूर्ण कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालय किसी भी रूप में कॉन्वेंट से पीछे नहीं रहेंगे और जल्द ही बच्चे प्रेरणा लक्ष्य को हासिल कर प्रेरक जनपद और प्रेरक प्रदेश बनाने में सफल होंगे और शुभकामनाएं के साथ 20 प्रेरक बालक बालिकाओं 13 शिक्षक शिक्षिकाओं, डायट मेंटर पूनम सिंह, एसआरजी देवांकुर भारद्वाज,ए आर पी रेनू चौधरी, नमिता गौतम, अरुण पंवार को सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी सम्मानित अतिथियों को स्मृति प्रतीक देकर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर लक्ष्मी, सुमन, नीतू, गीता, मनिला, निशी, ऋषि, दीपक, नवीन, प्रदीप, अनुज, अमित, रीनू, रिचा, काजल, आवृत्ति, मोनिका, आरती आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन की ए आर पी रेनू चौधरी ने किया।

Post a Comment

0 Comments