उत्तरांचल कालोनी में हुआ महाशिव जयंती कार्यक्रम का आयोजन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा महाशिव जयंती कार्यक्रम का आयोजन उत्तरांचल कालोनी मे किया गया। 

कार्यक्रम मे लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा विशिष्ट अतिथि के रूप में पँहुची । 

कार्यक्रम का शुभारंभ लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम के आयोजकों ने रंजीता धामा को फूल-माला पहनाकर व छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने बुके देकर किया । 

 कार्यक्रम मे स्कूल के नौनिहालों  के दूारा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसने सभी को शिव भक्ति में तल्लीन कर दिया। 

 साथ साथ ब्रह्माकुमारी कृष्णा दीदी ने सभी को शिव का सत्य परिचय देते हुए,, महाशिवजयंति का आध्यात्मिक रहस्य सभी को समझाया एवं बी. के. किरण दीदी वा बी. के. मीनू दीदी ने विशेष राजयोग की अनुभूति द्वारा सभा को गहन शांति की अनुभूति कराई। तथा कार्यक्रम की आयोजक बी.के. सुधा दीदी ने बताया कि शिवरात्रि पर्व पर हम प्रभु की प्रतिमा पर अक्क, धतूरा, बेल पत्र, वा बेर आदि अर्पण करने के साथ साथ आज अपने अन्दर की कोई बुराई अर्पित करें तभी हमारा और हमारे समाज का उत्थान होगा!

 शिव ध्वजारोहण करने के साथ साथ दृढ़ संकल्प अर्थात(प्रतिज्ञा भी कराई गई।

*कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पँहुची लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने कार्यक्रम की और आयोजन करने वालों की भूरि भूरि प्रसंशा की तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा किये जाने वाले कार्यो की सराहना की सभा का समापन दिव्य एवं गहन शांति की अनुभति कर किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर बी. के कृष्णा दीदी ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । 

इस अवसर पर सभासद अनिल कुमार, बी. के कृष्णा, बी. के किरण, मीनू, बी. के सुधा, बी. के सतेन्द्र, पृथ्वी सिंह सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे ।


Post a Comment

0 Comments