कन्या भ्रूण हत्या पर जागरूक अभियान चलाया:बीके शर्मा हनुमान




ध​नसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। गाजियाबाद प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष  बी के शर्मा हनुमान ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को अंतरराष्ट्रीय क्रियाशील महिला दिवस या महिलाओं के अधिकार और अंतरराष्ट्रीय शांति के लिये दिवस भी कहा जाता है जो समाज में महिलाओं के योगदान और उपलब्धियों पर ध्यान केन्द्रित करने के लिये देश के विभिन्न क्षेत्रों में पूरे विश्व भर में 8 मार्च को हर वर्ष मनाया जाता है। सामान्यत: इसे पूरी महिला बिरादरी को सम्मान देने, उनके कार्यों की सराहना करके और उनके लिये प्यार व सम्मान जताने के लिये मनाया जाता है। चूँकि महिलाएँ समाज का मुख्य हिस्सा होती हैं तथा आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक क्रियाओं में एक बड़ी भूमिका निभाती हैं, महिलाओं की सभी उपलब्धियों की सराहना करने और याद करने के लिये अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का उत्सव मनाते हैं। एक समाजिक राजनैतिक कार्यक्रम के रुप में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस उत्सव को मनाने की शुरुआत हुई जिसके दौरान कई देशों में अवकाश की घोषणा की गयी। इस उत्सव को मनाने के दौरान मातृ दिवस  उत्सव की तरह महिलाओं की ओर पुरुष अपना प्यार, देख-भाल, सराहना और लगाव को ज़ाहिर करते हैं। अपने अनमोल योगदान के लिये महिला संघर्ष की ओर राजनीतिक और सामाजिक जागरुकता को मजबूत करने के लिये वर्ष के खास विषय और पूर्व योजना के साथ हर वर्ष इसे मनाया जाता है। प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में आज 27 कन्याओं को सम्मानित किया गया व अंग वस्त्र चुनरी पुष्प देकर उनके समक्ष आरती उतार कर कन्या व महिलाओं के दीर्घायु की कामना कर कार्यक्रम स्वामी विद्यानंद सरस्वती जी महाराज पीठाधीश्वर श्री सिद्ध शनि मंदिर सेवा न्यास मथुरा की अध्यक्षता में  संपन्न कराया गया इस अवसर पर डॉ डीपी नागर, संजय कुशवाहा, सुनीता बहल, नूर मोहम्मद, रुखसाना परवीन, मनोज कुमार नेहवाल, केपी सरकार, कुमार देवाशीष ओझा, शीला रानी, शहनाज परवीन, सुभाष शर्मा, दिलीप कुमार, मिलन मंडल, एनएस तोमर, बिल्लू प्रजापति, मोहित वर्मा, राशिद, सपन सिकदर, एसके विश्वास, श्यामलाल सरकार, आरपी शर्मा, शहनवाज, मुबाशिर अली, केपी सरकार, समाजसेवी आलोक त्यागी वरिष्ठ समाजसेवी छोटेलाल कनौजिया गजेंद्र सिंह नरेंद्र सिंह डॉ एके जैन अशोक गोयल आदि सैकड़ों लोग शामिल थे

Post a Comment

0 Comments