राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, एम.एम.एच. कॉलेज ग़ाज़ियाबाद के सात दिवसीय वार्षिक शिविर का हुआ समापन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद।  शिविर के अंतिम दिवस की शुरुआत प्राथर्ना एवं शारिरिक व्ययाम के साथ हुई। तत्पश्चात रैम्प वॉक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे पचास से अधिक स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। छात्रों में भूपेंद्र, वरुण तोमर, कैफ खान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सौरव आर्या को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। छात्राओं में विजेंदर कौर, अंजलि बिष्ट, प्रियंका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं अमानी मलिक को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।  रैम्प वॉक प्रतियोगिता में रसायन विज्ञान विभाग से डा राखी द्विवेदी और डा आभा दुबे तथा भौतिक विज्ञान विभाग से डा दीप्ति रानी निर्णायक मंडल में रहे। इसके बाद समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि मुख्य अग्निशमक अधिकारी गाज़ियाबाद सुशील कुमार रहे और रा.से.यो. के अध्यक्ष और कॉलिज के प्रचार्य डॉ एम के जैन रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत रासेयो लक्ष्य गीत के साथ हुआ। इसके बाद स्वयंसेवक वरुण तोमर और अमानी मलिक के द्वारा पूरे शिविर की संछिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।इसके बाद मयंक त्यागी द्वारा दीप योग एवं ज्योति द्वारा योगा किया गया। धर्मवीर और प्रियंका ने रासेयो के अनुभव स्वयंसेवको को बताए। तन्नू, काजल, रूही, भूपेंद्र, बबिता और अंजलि बिष्ट के द्वारा कश्मीरी नृत्य और नकुल के द्वारा कविता प्रस्तुत की गई। इसके बाद स्टार वॉलिंटियर्स और अपकमिंग वॉलिंटियर्स के मेडल स्वयंसेवको को दिए गए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौतम बनर्जी, डॉ अनुपमा गोड़, डॉ संजीत प्रताप सिंह, आरती सिंह ने स्वयंसेवको को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।



Post a Comment

0 Comments