पैठ बाजार व्यापारियों ने दिया एडीएम को ज्ञापन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साप्ताहिक पैठ बाजार रेहड़ी पटरी स्व-मजदूर संघ गाजियाबाद की एक मीटिंग 4, रमतेराम रोड, भारतीय मजदूर संघ कार्यालय पर हुई, जिसकी अध्यक्षता ओम प्रकाश ओड ने की तथा संचालन महामंत्री प्रदीप कुमार ने किया। ए0डी0एम0 साहब ने अगले आदेश तक सभी साप्ताहिक पैठ बाजारों को तत्काल प्रभाव से बन्द कर दिया। इस बात को लेकर सभी पैठ बाजार के दुकानदारों मे भारी रोष है। प्रशासन ने बाजारों को रोकने का जो काम किया है ये व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को खुश करने के उद्धेश्य से किया है। केवल साप्ताहिक पैठ बाजारों से कोरोना फ़ैलता है यह गलत है। हम इस एकतरफ़ा कार्यवाही की घोर निन्दा करते है तथा प्रशासन से जानना चाहते हैं कि साप्ताहिक पैठ बाजार के पटरी दुकानदार जो रोज कमाने खाने वाले है, उनके परिवारों का पालन पोषण कैसे होगा। क्या 10 हजार रुपये प्रतिमाह प्रत्येक पैठ बाजार लगाने वाले दुकानदार के खाते मे डाले जायेगें या इन्हे भूखा मरने के लिए विवश किया जायेगाघ् हम आपके माध्यम से मांग करते हैं या तो सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाये जिसमें आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी बन्द किया जाये अथवा व्यवस्थापूर्वक लॉकडाउन के नियमों का पालन कराते हुए बाजारों को लगने दिया जाये। यदि ऐसा नहीं होता तो पटरी दुकानदार अपनी रोजी रोटी को रखाने के लिए सभी अधिकारियों तथा नेताओं से मिलेगें। यदि फि़र भी बात नहीं बनी तो पटरी दुकानदार लामबन्द होकर धरना प्रदर्शन करेंगे। उम्मीद है गरीबों की लड़ाई में हमें पत्रकार तथा अनेक लोगों का साथ मिलेगा। सभा में ओम प्रकाश ओड-़अध्यक्ष, प्रदीप कुमार-महामंत्री, रामनारायण शर्मा- कोषाध्यक्ष केे अतिरिक्त दयाराम, सोहनपाल गुप्ता, रमेशपाल, मंगल, इनामुल, शैलेन्द्र मोनू गोयल, नरोत्तम, विजय गौतम, महीपाल, सतवीर, ब्रिजेश व हरिओम आदि कार्यकर्ता शामिल हुए। 







Comments