नगर निगम के 100 वार्डों में किया जा रहा है सेनिटाइजेश

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद द्वारा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के कुशल नेतृत्व में शहर के प्रत्येक क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य कुशलता पूर्वक किया जा रहा है। ताकि बढ़ती महामारी कोविड-19 के प्रकोप से आमलोगों को बचाया जा सके। महापौर आशा शर्मा के निर्देश के क्रम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश द्वारा पांचों जोनों में छोटी स्प्रे मशीन से संकीर्ण

गलियों व दफ्तरों में, बाजारों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर

शहर के विभिन्न चौराहों, मुख्य मार्गों व व्यस्त मार्गों में बड़ी बड़ी गाड़ियों के माध्यम से

सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि वसुंधरा जोन के अंतर्गत सफाई निरीक्षक दिनेश अग्रवाल की देखरेख में वैशाली मेट्रो स्टेशन, कौशांबी मेट्रो स्टेशन, बस अड्डा वैशाली, कौशांबी, यूपी गेट, वैशाली सेक्टर 9, जज कॉलोनी, सतपुरा

सोसायटी कोसांबी, धौलागिरी सोसायटी, वैशाली, अम्रपाली सोसायटी इंदिरापुरम, प्रेस ग्रीन सोसायटी वैशाली, नीलपदम कुंज सेक्टर 1 वैशाली, जयपुरिया सोसायटी कौशांबी, आॅलिव सोसाइटी वसुंधरा व अन्य क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। वहीं, विजय नगर जोन के अंतर्गत सफाई निरीक्षक योगेंद्र की देखरेख में सुंदरपुरी, सेक्टर 9 विजय नगर, सेक्टर 11 प्रताप विहार, सेक्टर 12 प्रताप विहार, गंगाजल गेस्ट हाउस, अंबेडकर नगर, कैलाश नगर में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। वहीं, कवि नगर जोन के अंतर्गत सफाई निरीक्षक नरेंद्र कुमार की देखरेख में कलेक्ट्रेट राजनगर, कोर्ट राजनगर, सेक्टर 6 राज नगर, सेक्टर 3 राज नगर, शास्त्री नगर, संजय नगर सेक्टर 23, कवि नगर के कई ब्लॉकों में सैनिटाइजेशन का

कार्य कराया गया। वहीं, सिटी जोन के अंतर्गत सफाई निरीक्षक अशोक की देखरेख में गांधी नगर

मार्केट, तुरब नगर मार्केट, नवयुग मार्केट, पटेल नगर, जज कंपाउंड, जीटी रोड मॉडल टाउन के सामने वह अन्य क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। वहीं, मोहन नगर के सफाई निरीक्षक संजीव की देखरेख में शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1 व 2, भोपुरा, गरिमा गार्डन,

पसोंडा, अर्थला, संजय कॉलोनी, राजीव कॉलोनी व अन्य विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा सैनिटाइजेशन के कार्य में पूर्ण योगदान दिया जा रहा है ताकि क्षेत्रीय निवासियों को किसी भी प्रकार से कोविड-19 प्रकोप की भयावह परिस्थितियों का सामना ना करना पड़े। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शिकायतों के आधार पर तत्काल सैनिटाइजेशन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही क्षेत्रीय निवासियों को अपने

आसपास सफाई व्यवस्था बनाए रखे जाने के लिए भी अपील की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments