बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अर्पित किए श्रद्धासुमन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

लोनी। स्थित लक्ष्मी गार्डन में में क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भारत रत्न डॉ. भीमराव राम जी आंबेडकर की 130वीं जयंती पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में विधायक को पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान विधायक ने स्थानीयों को पंचतीर्थ व केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी।

बाबा साहेब के 'अंत्योदय से भारत उदय' के भाव को साकार कर रही है केंद्र और प्रदेश सरकार- नंदकिशोर गुर्जर

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब ने आमजनमानस को एकसमान संवैधानिक अधिकार देकर देश में लोकतंत्र की नींव रखी और आधुनिक भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। आज हम बाबा साहेब के कारण ही जाति उन्मूलक  एवं समतामूलक समाज की स्थापना कर पाए है। डॉ.अंबेडकर जी जाति और अन्य पूर्वाग्रहों से मुक्त आधुनिक भारत के निमार्ण के लिए आजीवन संघर्षरत रहे। वे एक ऐसा समाज चाहते थे जहां महिलाओं व कमजोर वर्गों को समान अधिकार प्राप्त हों। आज देश का कोई भी नागरिक देश के सर्वोच्च पद को हासिल कर सकता है वरना पहले राजा का बेटा ही राजा बनने का अधिकार रखता था। आज बाबा साहेब के मूलमंत्र को देश व प्रदेश की सरकार पूरा कर रही है। बिना भेदभाव के बाबा साहेब के ध्येय भाव में से एक "अंत्योदय से भारत उदय" के सपने को साकार कर रही है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बाबा साहेब से जुड़े स्मृतियों को संजो कर अम्बेडकर पंच तीर्थ का निर्माण किया है जो आजतक किसी सरकार ने नहीं किया। मोदी जी ने दलित, शोषित और वंचितों को सशक्त करने का कार्य किया है। वहीं बाबा साहब के नाम पर दूसरी पार्टी सिर्फ अपने राजनीतिक हितों को साधती रहीं जबकि देश के प्रधानमंत्री जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने उन्हें सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया है। लोनी में बिना किसी भेदभाव के सभी तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। सफल कार्यक्रम के लिए विधायक ने सन्नी मित्रा और उनकी टीम को बधाई दी।

इस दौरान भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा, सन्नी मित्रा, रविंदर जाटव, मिंटू जाटव, राजकुमार, जितेंद्र, सतवीर, महेंद्र, प्रेमचंद, श्याम सिंह, धर्मेंद्र समेत स्थानीय मौजूद रहें।



Post a Comment

0 Comments