192 पव्वे देशी शराब हरियाणा मार्का सहित शराब तस्कर को किया गिरफ्तार: एस आई विशाल सिंह

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। एसएसपी अमित पाठक द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध जिले में अभियान चलाया जा रहा है एसएसपी अमित पाठक के आदेशों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही करते आ रहे थाना लोनी कोतवाली के अशोक विहार चौकी प्रभारी विशाल सिंह ने हैड कांस्टेबल नवाब अली व हैड कांस्टेबल नीरज के साथ मुखबीर की सूचना पर शराब की तस्करी करने वाला फैजान पुत्र नाजिर निवासी बेस्ट सिटी निठौरा रोड़ थाना लोनी गाजियाबाद को 192 पव्वे देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गढ़ी सबलू रोड़ लष्मी गॉर्डन चौकी अशोक विहार से गिरफ्तार किया।

चौकी प्रभारी विशाल सिंह ने बताया अभियुक्त फैजान ने पूछताछ के दौरान बताया की साहब मैं पहले टैक्टर चलाता था काम बंद हो जाने की वजह से शराब की तस्करी शुरू करदी थी इसमे ज्यादा मुनाफा होने लगा तो शराब का काम सही लगने लगा 2 या 3 दिन हुए थे काम शुरू को लेकिन आपने मुझे पकड़ लिया म0आ0स0 432/2021 धारा 60/63 के तहत आवशयक कार्यवाही की जा रही है।





Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज