धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। साहिबाबाद नगर निगम वार्ड नंबर 64 के पार्षद एवं भाजपा नेता तेजपाल सिंह राणा ने सोमवार को बताया कि वार्ड- 64 अंतर्गत सिकन्दरपुर,पसोंडा गाँव के मध्य लगभग 500 मीटर लंबे रास्ते पर चल रहे नाले व इंटरलॉकिंग टाईल्स के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया !इसके साथ साथ रास्ते के साथ ही भराव में आये विद्युत ट्रांसफार्मर में आएदिन उतर जा रहे करेंट की समस्या से मुझे अवगत कराया गया। जिसकी वजह से ना तो वहाँ नाले व रास्तों का निर्माण हो पाया और कई लोगों को लग चुके करेंट की जानकारी मिलते ही तत्काल विद्युत विभाग के एक्सईएन राजीव आर्य जी से बात की और ट्रांसफार्मर के बेस को ऊंचा कराने और उसके आसपास फैले तारों के जंजाल को ठीक कराने के लिए बोला एक्सईएन महोदय ने लाजपतनगर जेई को तत्काल इसे ठीक कराने के निर्देश दिये।
Comments
Post a Comment