वार्ड—99 के पार्षद अभिनव जैन द्वारा लगाया गया कोरोना टेस्टिंग कैंप



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। नगर निगम गाजियाबाद वार्ड—99 के पार्षद अभिनव जैन द्वारा इंदिरापुरम वैभव खंड लोटस पॉन्ड व आदित्य मेगा सिटी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क करोना टेस्टिंग कैंप लगाया गया जिसमें दोनों सोसाइटी में 270 लोगों का टेस्ट हुआ जिसमें 68 लोग पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने आउटसाइडर्स को भी टेस्ट करवाने की परमिशन दी। पार्षद अभिनव जाने कहां जिन लोगों को कैंपों में टेस्टिंग कराने में परेशानी हुई है आगे से ध्यान रखा जाएगा कि टेस्टिंग में किसी को कोई परेशानी नहीं होए। टेस्टिंग सबके लिए है सोसाइटी वालों सोसाइटी से बाहर आने वालों के लिए भी है। टेस्टिंग किट खत्म हो गई जिससे कुछ लोग। नाराज हो गए। आपसे यह कहना चाहता हूं कि स्वास्थ्य कर्मियों को आपके दरवाजे तक पहुंचाने में एक ईमानदार प्रयास करना पड़ता है तथा ऐसे बर्ताव से हम अपना ही नुकसान करेंगे । वैभव खंड में हर रोज कैंप लग रहा है प्रयास किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचे। इस तरह की निशुल्क टेस्ट इंदिरापुरम गुरुद्वारे में, एमएमजी गाजियाबाद अस्पताल में तथा अन्य सरकारी अस्पतालों में निशुल्क किए जा रहे हैं। सोसाइटी में इस प्रकार की जांच की सुविधा देने का मेरा एक प्रयास है लेकिन इस की बराबरी अस्पताल से नहीं हो सकती।

Post a Comment

0 Comments