धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम में गाजियाबाद नगर निगम से महापौर आशा शर्मा, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर, पार्षदों व जनप्रतिनिधियों द्वारा वेब वार्ता के माध्यम से कोविड-19 की महामारी से संबंधित विशेष टीका उत्सव कार्यक्रम आयोजित करने हेतु वार्ता की गई। कोविड-19 महामारी से लड़ाई हेतु प्रत्येक स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं जिनमें ट्रैकिंग, ट्रेसिंग एवं ट्रीटमेंट के विभिन्न पहलू भी सम्मिलित हैं इसी क्रम में वैक्सीन टीकाकरण करा कर शहर को कोविड-19 से बचाया जा सकता है जनता को जागरूक करने हेतु क्षेत्रीय पार्षदों व जनप्रतिनिधियों से भी अपील की गई है कि अपने क्षेत्र में कोरोना का टीकाकरण अधिक से अधिक कराया जाए ताकि देश में फैली महामारी से एकजुट होकर लड़ा जा सके।
गाजियाबाद की महापौर एवं नगर आयुक्त महोदय द्वारा गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत पार्षदों को अपने अपने क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण कराने की अपील की साथ ही जनता को कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूकता के लिए भी प्रेरित किया।
वेब वार्ता के दौरान सभी क्षेत्रों के सम्मानित पार्षदों सहित नगर निगम के साथसाथ नगर पालिकाओं के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्ष ने भी हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment