भाजपा को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है: राकेश यादव

 



धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। सभापति संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति के सदस्य एवं  समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री राकेश यादव ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि यह सरकार देश के नागरिकों को मूल मौलिक अधिकार प्रदान करने में 'पूरी तरह से विफल' रही है। उन्होंने कहा, आॅक्सीजन की अनुपलब्धता के कारण मरने वाले कोविड रोगियों के देश भर से आने वाली रिपोर्ट से पूरा देश सदमे में है। भाजपा सरकार भारत के नागरिकों को 'जीवन का अधिकार' प्रदान करने में पूरी तरह से विफल रही है। विपक्ष के नेता ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा की गई टिप्पणियों का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा को एक मिनट के लिए भी सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा, लोग हांफ रहे हैं और केंद्र में असंवेदनशील भाजपा सरकार बयानबाजी में व्यस्त है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को हस्तक्षेप करना चाहिए और संकट को संभालने के लिए तुरंत एक सशक्त समिति का गठन करना चाहिए।



Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल