Tuesday, 13 April 2021

यह रैली नहीं रेला है पंचायतों का मेला है: सिद्धि प्रदान अग्रवाल

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी के नेतृत्व में वाहनों की रैलियों ने मुरादनगर की गलियों में जो जलवा दिखाई दिया वह देखता ही बना भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पुष्पेंद्र प्रधान के चुनाव के लिए संजीव शर्मा पप्पू पहलवान के नेतृत्व में सैकड़ों गाड़ियों का रैली के रूप में जलवा मुरादनगर के 21 गांव में देखने को मिला इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की पूर्व महानगर मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने यह रैली नहीं रेला है पुष्पेंदर जी का मेला है के नारे के साथ वाहन रैली को आगे बढ़ाते रहें गांव में चौराहे पर माता और बहनों ने पुष्पों की वर्षा कर भाजपा प्रत्याशी कुल्हाड़ी के चिन्ह पर खड़े हुए पुष्पेंद्र प्रधान को तिलक लगा कर स्वागत किया इस दौरान पूर्व महानगर मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल के साथ साथ प्रीति भारद्वाज जी कविता चौधरी जी संयोगिता त्यागी जी स्वीटी रैना जी तनु अग्रवाल जी ऐसे आशा सक्सेना जी आदि लोग उपस्थित रही।



 

No comments:

Post a Comment