कुराश खेल का दिल्ली ओलम्पिक गेम में सफल आयोजन: भावना शर्मा


                  



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

दिल्ली। ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में तथा कुराश खेल का सफल आयोजन किया गया उक्त विचार कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की सचिव भावना शर्मा ने समापन के बाद व्यक्त किये। 

भावना शर्मा ने बताया कि कुराश एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के द्वारा आयोजित कुराश खेल के दूसरे दिन बालक वर्ग के मैच सम्पन हुए कुराश एसोसिएशन ऑफ दिल्ली एवं भारतीय कुराश महासंघ के सचिव लाल सिंह के संयोजन में खेल के दूसरे दिन आमोद कंठ पूर्व कमिश्नर दिल्ली पुलिस, प्रयास संस्था के सचिव तथा एडीजीपी आइटीबीपी मनोज रावत जो कि टेबल टेनिस के राष्ट्रीय खिलाड़ी है और एक खेल प्रेमी है  उनका सानिध्य खिलाड़ियों को प्राप्त हुआ उन्होंने आगे बताया कि इस खेल में भारतीय ओलंपिक महासंघ के उपाध्यक्ष कुलदीप वत्स तथा दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल भी उपस्थित रहे तकनीकी संचालक चंद्रपाल सैनी व रविन्द्र दहिया ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, खेल में एशियन गेम्स जकार्ता में सम्मिलित खिलाड़ी ज्योति टोकस ने 70 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता तथा 63 किलोग्राम में प्रेरणा टोकस ने स्वर्ण पदक जीता साथ ही साथ बालक वर्ग में भी खिलाड़ियों ने अच्छा  प्रदर्शन किया।

खेल को सम्पन्न कराने में एशियन गेम्स की महिला कोच सुखविंदर कौर सैनी, तथा रैफ्री के रूप में भावना शर्मा, की महत्वपूर्ण भूमिका रही इसके साथ ही सभी निर्णायकों ने इस प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।



Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल