रालोद प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह टीटू ने केंद्रीय मंत्री वी के सिंह के ट्वीट पर जताई हैरानी



धनसिं​ह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह टीटू ने कहा है किआज का समय का बड़ा ही

चुनौतीपूर्ण है अपनी बात किसी निंदा के लिए नहीं कह रहा हूं, बल्कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के लिए आने वाला समय अधिक चुनौतीपूर्ण है उस पर ध्यान देने के लिए कह रहा हूं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह का ट्वीट देखकर कुछ शर्मिंदगी देखने

को मिली उस पर ध्यान आकर्षित करना जरूरी है। दो दफा के सांसद व वर्तमान में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के भाई के लिए महामारी ग्रस्त होने पर बेड के लिए उन्हें जिलाधिकारी व विधायक को ट्वीट करना पड़ा। इससे ज्यादा हमारे लिए शर्मिंदगी क्या होगी। झूठे दावे बड़ी-बड़ी बातें करने का सच आज सामने आ गया। एक आम जन जिसके पास कोई अप्रोच नहीं है, कोई सिफारिश नहीं है।वो किसको जाकर अपनी बात कहेगा ऐसे हालातों मेंअभी यह पता नहीं कितने दिन ऐसा चलना है सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू ने कहा कि मेरा आग्रह शहर से बाहर जितने भी बड़े बैंकट हॉल, फॉर्म हाउस व खाली पड़ी फैक्ट्रियां हैं जिनमें उत्पादन नहीं चल रहा है और बड़े-बड़े शैड बने हुए हैं और चारों तरफ से कवर है उनको केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार युद्ध स्तर पर मानवता को बचाने के लिए अस्थाई कोविड अस्पताल बनादे ताकि कोरोना पीड़ितों का इलाज हो सके। प्रधानमंत्री के पास आपदा कोष होता है, सांसद विधायक की निधि से या किसी और निधि से बीमारी से लड़ने के लिए व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाए जिससे मानवता का जीवन बचाया जा सके। जिस तरीके से दिल्ली सरकार ने एक ऐप बनाई हुई है सब हॉस्पिटल्स की जहां पर करोना का इलाज चल रहा है उस पर स्पष्ट दिखाई देता है कितने बेड हैं कितने भर चुके हैं कितने खाली हैं उनका कांटेक्ट नंबर कांटेक्ट पर्सन का नंबर सब कुछ उस ऐप पर नजर आ जाता है या एक हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर जिस पर महामारी से ग्रस्त परिवार अपने परिवार के सदस्य का इलाज कराने के लिए जानकारी दे सके और जानकारी ले सके कि मुझे अपने बीमार व्यक्ति को कहां लेकर जाना है।

Post a Comment

0 Comments