विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी सीएचसी और निजी अस्पतालों का किया निरीक्षण

 



धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद और दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलें के मद्देनजर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शुक्रवार को लोनी सीएचसी समेत लोनी के निजी अस्पतालों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान विधायक ने बताया कि लोनी में प्रशासन को युध्दस्तर पर कोविड को लेकर तैयारियां की जाए। सभी जरूरतमंद अस्पतालों को ऑक्सीजन मुहैया करवा दिया गया है। कोविड टेस्ट की जांच में भी तेजी लाई गई है। कुछ अस्पतालों द्वारा वायरल को कोरोना बताकर उपचार में आनाकानी करने वाले अस्पतालों को सख्त निर्देश दिए गए है। सीएचसी के ओपीडी को आपात स्थिति के लिए तैयार किया गया है। क्षेत्र में सफाई व्यवस्था और सेनिटाइजेशन का कार्य भी शुरू किया जा चुका है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर के निरीक्षण का दिखा असर, पटरी पर लौट रही है व्यवस्था:  पिछले वर्ष की तरह  विधायक नंदकिशोर गुर्जर स्वंय मैदान में पिछले वर्ष के लॉकडाउन की भांति कार्यकर्ताओं की टीम के साथ उतर चुके है। इस दौरान विधायक लगातार प्रशासनिक इंतजामों की स्वंय समीक्षा कर रहे है और लोनी को कॉरोना मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन को सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए है। विधायक ने बताया कि प्रशासन ने आइसोलेशन और कोविड अस्पताल बनाने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। लोनी के लोगों को आपात सहायता पहुंचाने के लिए भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्वंयसेवी संगठनों की टीम 'विधायक कोविड हेल्प डेस्क' के माध्यम से लगातार काम कर रही है। जो लगातार लोनी और अन्य स्थानों से सोशल मीडिया एवं फ़ोन आदि पर मदद के लिए आ रहे संदेश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मदद पहुंचा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुसार कोविड के जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाने का कार्य भी हमारी टीम कर रही है। लोनी में कोविड से संबंधित सभी सुविधाएं पूरे तरीके से बहाल हो हो रही है। लोनी की देवतुल्य जनता से अपील है कि घबराएं नहीं, कोविड नियमों का पालन सख्ती से करें।  स्थिति नियंत्रण में है।  कोविड का कोई भी लक्षण दिखने पर चेकअप अवश्य करवाएं, छुपाएं नहीं। साथ ही विधायक ने निजी अस्पतालों के प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि इस समय में वायरल/मौसमी बुखार के मामले भी ज्यादा आ रहे है। कुछ अस्पतालों द्वारा उसे कोरोना समझकर इलाज से मना किया जा रहा है जिससे लोगों माहौल पैनिक हो रहा है, ऐसे अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। मुझे विश्वास है कि पिछले वर्ष की भांति ही हम सभी देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सभी सामाजिक-धार्मिक संगठन, एनजीओ, आरडब्लूए, कॅरोना वारियर्स और भाजपा कार्यकर्ता मिलकर सेवाभाव का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करेंगे और कॅरोना को पुनः मात देने में कामयाब होंगे। 







Post a Comment

0 Comments